सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड के एमडी व चेयरमैन रमेश पोद्दार के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह. चित्रांगदा की आने वाली फिल्म 'इनकार' से प्ररित फैशन कलेक्शन 'पावरप्ले' के लॉन्च के मौके पर फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा भी मौजूद थे.
सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड के एमडी व चेयरमैन रमेश पोद्दार के साथ अपनी फिल्म 'इनकार' को प्रमोट करती चित्रांगदा सिंह.
फिल्म 'इनकार' के प्रमोशन के दौरान फोटोग्राफरों को पोज देती चित्रांगदा सिंह.
फिल्म 'इनकार' के निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ चित्रांगदा सिंह.
चित्रांगदा सिंह और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'इनकार' कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ होनेवाले यौन शोषण के विषय पर आधारित है.
फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म बनाने से पहले इसके विषय पर पूरे भारत में कार्यालयों में अध्ययन कराया.