scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार

सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार
  • 1/7
एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया शो छोटी सरदारनी में नजर आ रही हैं. शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई बॉडी शेमिंग के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि अपने डस्की कॉम्प्लेक्शन के चलते उन्हें कितना बुली किया गया.
सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार
  • 2/7
एक इंटरव्यू में निमृत ने कहा- ''मेरे लॉ स्कूल के पहले साल में मुझे बुली किया गया था. मैं अपने हॉस्टल और बैचमेट्स में लड़कियों द्वारा फैट शेम की गई. एक टीनएजर के तौर पर मेरे लिए ये बहुत अपमानजनक था.''

''मैं भोली थी. मुझे लगता था कि मैं बहुत ज्यादा सुंदर नहीं हूं क्योंकि मैं मोटी हूं. इस सब से मेरे अंदर कॉम्प्लेक्स आ गया.''

सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार
  • 3/7

आगे निमृत ने कहा- मेरा एक प्यारा परिवार है, लेकिन मुझे ये भी पता है कि जब आप पंजाबी परिवार में पैदा होते हैं तो आप गोरे होते हैं. अधिकतर पंजाबी लड़की ऐसी ही होती हैं. और मैं सांवली थी. मुझे याद है कि मेरे पूरे परिवार में मेरी सारी कजिन गोरी हैं. इसी कारण मेरी उनसे तुलना होती थी.

Advertisement
सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार
  • 4/7

टीवी में आने को लेकर निमृत ने कहा- 'जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर बहुत कुछ ऐसा मेरे साथ हुआ है. मैंने फरवरी में छोटी सरदारनी के लिए ऑडिशन दिया और तीन महीने बाद मैंने इसे साइन कर लिया था.'
सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार
  • 5/7
'इस समय मुझे एहसास हुआ कि मेरे फीचर टीवी के लिए नहीं हैं. जैसे मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी अगर आप 5’9 नहीं हैं, तो आपको मॉडल नहीं माना जाता है. मैं उन्हें दोष नहीं देती. ये मानदंड है या उस पर्टिकुलर स्पेस की आवश्यकता हो सकती है. टीवी पर मुझे लगता था कि ज्यादातर लड़कियां बहुत गोरी, बड़ी आंखें, बड़े होंठ और बहुत खूबसूरत और पतली होती हैं. और मैं पूरी तरह इसके विपरीत हूं.'
 
सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार
  • 6/7
निमृत ने कहा- 'लेकिन अब मैं खुश हूं क्योंकि मैं अब इन सब चिंताओं से मुक्त हो गई हूं. कोई फर्क नहीं पड़ता मैं कैसी दिखती हूं, ये मुझे रोक नहीं सकता. ब्यूटी सब्जेक्टिव होती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कैसे दिखते हैं.'
सांवला रंग, बढ़े वजन के चलते बॉडी शेमिंग का शि‍कार हुई एक्ट्रेस, अब है स्टार
  • 7/7
'मुझे आज भी याद है कि मेरे कॉलेज के दिनों में जब मैं एक लड़के को डेट कर रही थी तो उसे मैं अट्रैक्टिव लगती थी. उस वक्त मैं 78 किलो की थी. कॉन्फिडेंस मेटर करता है लुक्स नहीं.'

फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement