दुनियाभर में क्रिसमस सेलिब्रेशन की खूब धूम है. हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्रिसमस के रंग में डूबी नजर आ रही है. टीवी जगत की क्वीन मानी जाने वाली एकता कपूर ने घर पर प्री क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में इंडस्ट्री की कई मॉम्स अपने बच्चों संग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं.
ये पार्टी एकता द्वारा खासतौर से अपने भतीजे यानी तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के लिए रखी गई थी.
इस पार्टी की रौनक तब दौगुनी हो गई जब एकता कपूर सैंटा बनकर पार्टी में पहुंची.
तुषार कपूर के घर आयोजित इस पार्टी में अपने दादा के साथ लक्षय कपूर. पा
प्री क्रिसमस पार्टी के दौरान तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ.
इस पार्टी के दौरान टीवी एक्ट्रेस कांची कौल अपने बेटों के साथ इस पार्टी में पहुंची.
इस पार्टी में करण जौहर भी बेटे यश जौहर और रूही जौहर के साथ पहुंचे.
फादरहुड को फुल एंजॉय करते नजर आए तुषार कपूर.