scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL

करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL
  • 1/7
मलाइका अरोड़ा ने 14 दिसंबर को अपने घर क्रिसमस पार्टी रखी थी, जिसमें उनके क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए. इस पार्टी में मलाइका ने मैरून कलर का वन पीस पहना था. उसके ऊपर उन्होंने श्रग भी लिया था. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें मलाइका सारे दोस्ताें के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं. लेकिन मलाइका के बैठने के अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL
  • 2/7
इस पोस्ट पर आ रहे कमेंट्स में लोगों ने मलाइका अपनी उम्र के अनुसार रहने की सलाह दी है तो कुछ ने उन्हें चीप कहा है.
करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL
  • 3/7
बता दें कि इस पार्टी में उनकी बहन अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और करण जौहर शामिल हुए.
Advertisement
करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL
  • 4/7
करण, करीना और अमृता एक-दूसरे के बहुत क्लोज हैं और अक्सर एक-दूसरे के घर पार्टियों में देखे जाते हैं. सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी पार्टी में पहुंची.
करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL
  • 5/7
ऐसा पहली बार नहीं है जब मलाइका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो पहले भी उन्हें कई बार लोगों के भद्दे सवालों का सामना करना पड़ा है.
करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL
  • 6/7
अरबाज से हुए उनके तलाक के बाद भी लोगों ने उन्हें एलुमिनी मनी को लेकर खरीखोटी सुनाई थी जिसका मलाइका ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया था.
करण के साथ क्रिसमस पार्टी में दिखीं मलाइका, इस वजह से हुईं TROLL
  • 7/7
फोटो: इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
Advertisement
Advertisement