मुंबई में 'द कलेक्टिव' ने एक पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में अभिनेत्री जैक्लीन फर्नाडिज पीले रंग की ड्रेस में बहुत खूबसूरत नजर आईं.
अपने डीप नेक की ड्रेस में कैमरे को पोज देती जैक्लीन.
आदित्य रॉय कपूर अपनी नीले रंग की धोती पैंट और काली शर्ट में बहुत स्टाइलिश दिखे.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर गुलाबी जंपसूट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. श्रद्धा अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ पार्टी में पहुंची.
अर्जन कपूर भी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे.
छोटे-बड़े पर्दे के जाने-माने सेलिब्रिटी पार्टी में पहुंचे.
'द कलेक्टिव' मल्टी ब्रांड का रिटेल कांसेप्ट है. भारत में इसे लग्जरी ब्रांड का मक्का कहा जाता है.
डिजाइनर रॉकी एस भी पार्टी में शामिल हुए.