scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दिखा नया अवतार,फोटोज हुईं वायरल

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दिखा नया अवतार,फोटोज हुईं वायरल
  • 1/6
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने चुटकुलों से सभी को गुदगुदाने को मजबूर करती ही हैं, लेकिन उनका फैशन सैंस भी कमाल है. उन्होंने कई मौकों पर इस बात को साबित किया है. एक बार फिर भारती का एक लुक इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दिखा नया अवतार,फोटोज हुईं वायरल
  • 2/6
भारती सिंह ने द कपिल शर्मा शो के एपिसोड के लिए अम्रपालि स्टाइल की ड्रेस पहन रखी है. उस ड्रेस में भारती काफी खूबसूरत तो लग ही रही हैं लेकिन साथ ही साथ उनका लुक हमें उस जमाने में भी ले जाता हैं जब जूही चावला और माधुरी दीक्षित ऐसी ड्रेस पहना करती थीं.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दिखा नया अवतार,फोटोज हुईं वायरल
  • 3/6
अब भारती सिंह ने भी उसी राह पर चलते हुए इस ड्रेस को पहना है. उन्होंने इस ड्रेस को सुंदर जूलरी के साथ टीमअप किया है. उन्होंने डायमंड की जूलरी पहन रखी है जो उनके लुक काफी रॉयल बना रही है.
Advertisement
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दिखा नया अवतार,फोटोज हुईं वायरल
  • 4/6
भारती ने अपने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इंट्रेस्टिंग पोस्ट लिखी है. वो लिखती हैं- हंसना और हंसाना सबसे अच्छी दवाई है. इसलिए आप कपिल शर्मा शो देखना मत भूलिएगा. वैसे दर्शक द कपिल शर्मा शो तो देखते ही हैं लेकिन वो शो में भारती के रोल को भी खासा पसंद करते हैं.उनका बुआ का करेक्टर काफी फेमस हो चला है.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दिखा नया अवतार,फोटोज हुईं वायरल
  • 5/6
भारती सिंह की इन तस्वीरों में एक ऐसी फोटो भी सामने आई है जहां चंदन प्रभाकर की भारती के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग दिख रही है. जरा इस तस्वीर को देखें जहां भारती किसी राजकुमारी की तरह खड़ी हैं और चंदन उनकी चरणों में बैठे हैं. ये फोटो काफी फनी है लेकिन दोनों की बॉन्डिंग काफी क्यूट लग रही है.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का दिखा नया अवतार,फोटोज हुईं वायरल
  • 6/6
बता दें कि भारती सिंह द कपिल शर्मा के अलावा खतरों के खिलाड़ी में भी दिखी थी. उन्होंने रोहित शेट्टी के शो में स्पेशल एंट्री की थी. शो में उनकी करिश्मा तन्ना और रोहित शेट्टी के साथ मस्ती सभी के मन में ताजा है.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement