scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 1/10
सुनील ग्रोवर को सह नहीं पाते कपिल शर्मा?

इसे पहले भी सुनील ग्रोवर और कपिल के बीच लड़ाई हो चुकी हैं. शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के दौरान गुत्थी यानी सुनील ने कम पैसे मिलने की वजह से शो को अचानक छोड़ दिया था.जिस वजह से दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया था. हालांकि, बाद में सुनील लौट आए थे और नए शो में कपिल के साथ थे.

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 2/10
नशे में ट्वीट और मोदी पर निशाना
पिछले साल देर रात को कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया था जो काफी विवादों में रहा था. कपिल ने ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. यही नहीं, कपिल ने पीएम मोदी तंज कसते हुए पूछा था- क्या यही है आपके अच्छे दिन. हालांकि, बाद में कपिल ने विवाद से किनारा करने की कोशिश की. बीएमसी ने उलटा कपिल की गलती निकाल दी. कपिल ने भी करण जौहर के शो में इस विवाद पर कहा था- डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट.
कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 3/10
गर्भवती महिलाओं का उड़ा चुके हैं मजाक
गर्भवती महिलाओं का मजाक उड़ाने के लिए कपिल विवादों  में रह चुके हैं. शो पर उन्होंने एक बार इसे लेकर कमेंट किया था. इसके बाद महाराष्ट्र के एक एनजीओ ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.
Advertisement
कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 4/10
एजाज खान के साथ किया शो पर नहीं हुआ टेलिकास्ट
कुछ समय पहले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान ने कपिल पर उनका आने वाला एपिसोड ना दिखाने का आरोप लगाया था.जिस पर नाराज हो कर कपिल ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी और लिखा था कि मैं चैनल का  मालिक नहीं हूं, एपिसोड को एयर करने की अथॉरिटी चैनल के हाथ में हैं.

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 5/10
शराब की लत और एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी के आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड फंक्शन में कपिल ने शो में कुछ ज्‍यादा ही शराब पी ली थी  जिसके बाद उन्होंने प्रोग्राम में मौजूद एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर, तनीषा मुखर्जी समेत कई अन्‍य एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की.
कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 6/10
नर्सों पर कमेंट और विवाद
कुछ समय पहले कपिल शर्मा के खिलाफ सैकड़ों नर्सों ने अपने गुस्से का इजहार किया था. नर्सों ने कपिल शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला भी जलाया. कपिल के शो पर जिस तरह से रोशेल को नर्स के रुप में दिखाया जाता हैं उस वजह से सभी नर्सो ने कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई थी.
कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 7/10
शो पर लोगों का मजाक उड़ाना
कपिल शर्मा के शो में जाने वाले फैन्स कई बार शो में मजाक उड़ाए जाने पर आपत्ति जता चुके हैं. कई मौकों पर कपिल और उनकी टीम मंच पर बुलाकर लोगों को बुरी तरह से बेइज्जत करती है. शो में बदइंतजामी पर भी सवाल उठते रहे हैं. कुछ फैन्स आरोप लगा चुके हैं कि शो के दौरान उन्हें खाने-पीने तक नहीं दिया जाता. घंटों बैठाया जाता है.

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 8/10
फिल्मी हस्तियों से पंगा
एक अवॉर्ड फंक्शन दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा और प्रियंका चोपड़ा को शो साथ में होस्ट करना था. इसी दौरान प्रियंका मेकअप रूम में चली गई जहां उन्हें तीन घंटे लग गए थे.इस बात पर कपिल इतना ज्यादा भड़क गए कि उन्होंने अपना माइक फेंक दिया था. वहीं हाल ही में विद्या बालन को शूट के लिए उन्होंने छह घंटे इंतजार करवाया जिस पर वॉक आउट कर गई थीं.

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 9/10
प्रोड्यूसर कपिल की फीस से भी परेशान
सोहेल खान के 'सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग' (CCL) के अगले सीजन में एक्स्ट्रा इनिंग्स के लिए कपिल को  होस्ट चुना गया था. इस मैच के लिए कपिल ने 1.25 करोड़ रुपये मांगे थे. अपनी फीस के कारण कपिल काफी सुर्खियों में रहे थे.

Advertisement
कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद
  • 10/10
चैनल से पंगा
कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' कलर्स चैनल पर आता था. लेकिन अचानक से इस शो को कलर्स पर से बंद कर दिया गया था, जिसके बाद कपिल नया शो लेकर आए, जो अब सोनी चैनल पर आता है. कपिल का शो कलर्स पर बंद होने पर चैनल के सीईओ राज नायक ने भी कपिल के बारे में काफी कुछ बताया जिस वजह से वह चर्चा में थे.
Advertisement
Advertisement