कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है. कपिल शर्मा पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो पापा बन गए हैं. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है.
कपिल ने ट्वीट कर लिखा- Blessed to have a baby girl 🤗 need ur blessings 🙏 love u all ❤️ jai mata di. कपिल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. गुरु रंधावा, रकुल प्रीत जैसे सितारों ने उन्हें बधाई दी.
बता दें कि कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से पिछले साल (12 दिसंबर 2018) शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थीं.
इस शादी में टीवी, बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए
थे.
बता दें कि प्रेग्नेंसी फेज में कपिल शर्मा ने गिन्नी का बेहद ख्याल रखा था. वो गिन्नी को पूरा समय देते थे.
कपिल गिन्नी को लेकर बेबीमून पर कनाडा भी गए थे. बेबीमून पर दोनों ने रोमांटिक टाइम स्पेंड किया था. बेबीमून की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.