'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो के 100 एपिसोड पूरे होने पर पार्टी की गई. इस मौके पर शो की पूरी टीम मौजूद थी. पार्टी का वेन्यू अंधेरी
(वेस्ट) स्थित लेवो लॉन्ज था. सबने मिलकर खूब मौज-मस्ती की. कपिल भी हमेशा की तरह अपने मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दिए. कपिल के
साथ पोज देते प्रोड्यूसर विकी तेजवानी.
पार्टी में सिद्धार्थ कुमार, अली असगर, सुनील ग्रोवर, प्रीति और रोशनी चोपड़ा पोज देते हुए.
शरगुन मेहता, विकी तेजवानी, सुमोना चक्रवर्ती और रश्मि देसाई भी इस पार्टी में मस्ती करते दिखाई दिए.
दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर, विकी तेजवानी और पलक का किरदार निभाते कीकू ने जमकर धूम मचाई.
इस पार्टी में कपिल की फैमली के अलावा जंजीर नाम का कुत्ता भी मौजूद था.
शो में गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर भी खूब एन्जॉय करते दिखे. हाल में सुनील ने इस शो में वापिसी की है.
करण वाही ने जो टी शर्ट पहनी थी उस पर बाबाजी का ठुल्लू लिखा हुआ था.