छोटे पर्दे पर एक्शन का आगाज करने वाला टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ीः डर का ब्लॉकबस्टर रिटर्न्स' फिर से वापसी कर रहा है.
खतरों के खिलाड़ी के छठे सीजन में ग्लैमर का जबरदस्त छौंक लगेगा.
शो के होस्ट रोहित शेट्टी होंगे. शो साउथ अफ्रीका के केप टाउन में ही होगा और साल 2015 में एयर होगा.
इस सीजन में हिट फिल्म 'चक दे' से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली सागरिका घाटगे भी होंगी.
खतरों के खिलाड़ी के छठे सीजन में ग्लैमर का जबरदस्त छौंक लगेगा.
झलक दिखला जा में नजर आ चुकीं 'उतरन' फेम रश्मि देसाई भी इस शो में नजर आएंगी.
इस साल एक मुट्ठी आसमान सीरियल में नजर आए बॉलीवुड ऐक्टर आशीष चौधरी भी इस शो का हिस्सा बनेंगे.
कई टीवी शो होस्ट कर चुके हुसैन इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रह हैं.
विवादों की मल्लिका सना खान के बारे में पहले चर्चा थी कि वह इस शो का हिस्सा बनेंगी. लेकिन अब यह साफ हो चुका है
कि सना खान भी इस शो का हिस्सा होंगी.
टीवी के सुपरस्टार इकबाल खान भी इस बार खतरों का सामना करते नजर आएंगे.
टीवी सीरियल मर्यादा, लगी तुझसे लगन की लीड एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी.
इस रियलिटी शो में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी नतालिया कौर.
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में पूर्वी का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस आशा नेगी भी इस शो के जरिए टीवी स्क्रीन पर स्टंट करती
नजर आएंगी.