scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल

'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 1/14
रिद्धी राकेशः दोनों टेस्ट के मामले में एक-दूसरे एकदम अलग है. रिद्धी डांस की दीवानी हैं तो राकेश को डांस कुछ खास पसंद नहीं है. रिद्धी हमेशा से नच बलिये में शामिल होना चाहती थीं.रिद्धी के जन्म दिन पर राकेश ने नच बलिये में शामिल होने को लेकर सरप्राइज दिया और बाकी सब आपके सामने है.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 2/14
अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी के साथ झूमते रिपुदमन. एक शेफ से इस शो में दर्शकों को भरपूर  उम्मीद है.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 3/14
नच बलिए सीजन 6 में शिल्पा शेट्टी के अलावा टेरेस लुइस और साजिद खान भी नजर आएंगें.
Advertisement
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 4/14
रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 6 का हिस्सा बनकर पूरी टीम बेहद खुश नजर आई.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 5/14
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ सीजन-6 को लेकर बेहद उत्साहित नजर आई.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 6/14
संजीव-लताः ये रिश्ता क्या कहता है, टीवी शो के आदर्श माता-पिता हैं, नच बलिये-6 में दर्शकों को उनका एकदम नया और अनूठा अंदाज देखने को मिलेगा.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 7/14
रित्विक-आशाः यह जोड़ी हिट होने के लिए पहचानी जाती है. कभी ऐसा समय नहीं आया जब उन्होंने ब्रेक लेने का मन बनाया हो. दोनों हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं, और जब थक जाते हैं तो दूसरों को निशाना बनाते हैं. यह युवा जोड़ी जाहिर तौर पर दर्शकों से अच्छी तरह कनेक्ट कर सकेगी.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 8/14
रिपु-शिवांगीः दिल्ली के एक सामान्य लड़के से मास्टरशेफ इंडिया तक उनका सफर बेहतरीन है. वे अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी के साथ डांस में कमाल दिखाएंगे. कहा जा रहा है कि इस शो चीजें इस बार बोल्ड और हॉट होती दिखेंगी, ऐसे में एक शेफ से भरपूर मसाले की उम्मीद तो की ही जा सकती है.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 9/14
राजू-शिखाः अगर लाफ्टर बेस्ट मेडिसिन है तो डांस एक्सरसाइज का बेस्ट तरीका. और जब ये दोनों मिलेंगे तो दर्शकों को मनोरंजन की भरपूर खुराक मिलेगी. राजू श्रीवास्तव ऐसा ही कुछ शो में करेंगे. हमेशा अपनी पत्नी को लेकर प्यार को खुलकर इजहार न कर पाने वाले राजू, यहां अपनी सारी झिझक निकाल लेंगे.
Advertisement
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 10/14
कीकू-प्रियंका: कीकू शारदा और सविता की शादी को 10 साल गुजर चुके हैं और वे एक बार फिर से अपने रोमांस में नया छौंक लगाने का इरादा रखते हैं. ऐसे में डांस और वह टीवी पर, इस बेहतर और क्या हो सकता है.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 11/14
कणिका-अंकुरः दोनों के लिए शो दूसरे हनीमून की तरह है. अंकुर दिल्ली के बिजनेसमैन हैं और कणिका हर पंद्रह दिन में उनके पास दिल्ली जाती हैं. नच बलिये दोनों को एक साथ समय गुजारने का मौका देगा और दोनों की वाइल्ड साइड भी सामने आ सकेगी. यह पहला मौका होगा कि वे इतने लंबे समय तक एक साथ रहेंगे.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 12/14
नच बलिए सीजन 6 को करण वाही और गौतम रोड़े होस्ट करने जा रहे हैं.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 13/14
गुरमीत-देबिनाः गुरमीत डांस शो के लिए दिन-रात जमकर मेहनत कर रहे हैं. देबिना अपने शो और घर के बाद डांस शो के लिए भी समय निकाल रही हैं. आमिर खान के फैन गुरमीत अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं और वे एपिसोड एयर होने से पहले सिक्स पैक्स की तैयारी में हैं. उनके इस सफर में देबिना उनका पूरा साथ दे रही हैं.
'नच बलिए-6' में ये जो‍ड़‍ियां मचाएंगी धमाल
  • 14/14
ब्रूना-उमरः ब्रूना ने ग्रैंड मस्ती के साथ तहलका मचाया है और काफी बोल्ड रही हैं, लेकिन निजी मामलों में वे थोड़ा रिजर्व रहने में ही यकीन करती हैं. उन्होंने मीडिया की नजरों से अपनी रिलेशनशिप को छिपाकर ही रखा है. वे अपने बॉयफ्रेंड उमर फारूक के साथ डांस फ्लोर पर आग लगाएंगी. यानी अपनी जिंदगी के असली हीरो के साथ उनकी कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
Advertisement
Advertisement