scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल

बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल
  • 1/7
नए साल की शुरुआत हो चुकी है. जैसे कि हर साल नई उमंग और आशाएं लेकर आता है, ठीक वैसे ही एक्टर्स और मेकर्स भी नए साल के आगाज से साथ अपनी ज्यादा से ज्यादा हिट फिल्मों की उम्मीद करते हैं.

लेकिन क्या हो, जब मेहनत से बनी बनाई फिल्म विवाद में फंस जाए. बीते सालों में कई फिल्में ऐसी रही हैं जिनकी रिलीज साल की शुरुआत में रखी गई, लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्में विवाद की भेंट चढ़ गईं. जानते हैं जनवरी में रिलीज हुईं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.
बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल
  • 2/7
तानाजी: द अनसंग वॉरियर (10 जनवरी 2020)
अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान स्टार मूवी तानाजी भी विवादों में है. ये मामला दिल्ला हाईकोर्ट तक पहुंचा. अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर कर आरोप लगाया कि निर्देशक ने तानाजी मालुसरे के असली वंश को पेश नहीं किया है.
बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल
  • 3/7
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (25 जनवरी 2019)
रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर बेस्ड कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को श्री राजपूत करणी सेना ने घेरा था. श्री राजपूत करणी सेना का आरोप था कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को स्पेशल डांस नंबर परफॉर्म करते दिखाया गया है, प्रदर्शनकारियों ने इसे परंपरा के खिलाफ बताया था. इसके अलावा करणी सेना ने झांसी की रानी के अंग्रेज के साथ रोमांस पर भी आपत्ति जताई थी.
Advertisement
बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल
  • 4/7
दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (11 जनवरी 2019)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक कार्यकाल पर बनी फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का काफी विरोध हुआ था. महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. मामला कोर्ट तक पहुंचा था. फिल्म के जरिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और गांधी परिवार की गलत इमेज दिखाने की बात कही गई थी. साथ ही देश की छवि से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगा.
बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल
  • 5/7
पद्मावत (25 जनवरी 2018)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का करणी सेना ने जमकर विरोध किया था. जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज भी टालनी पड़ी थी. सेट पर करणी सेना ने उत्पाद मचाया था. भंसाली को थप्पड़ जड़ने से दीपिका की नाक काटने की धमकी देने तक, खूब ड्रामा हुआ. मूवी के घूमर गाने, दीपिका-रणवीर के बीच ड्रीम रोमांटिक सीक्वेंस फिल्माने, मूवी के टाइटल पर काफी बवाल मचा.
बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल
  • 6/7
रईस (25 जनवरी 2017)
शाहरुख खान स्टारर मूवी रईस काफी हद तक अब्दुल लतीफ की जिंदगी से इंस्पायर थी. अब्दुल लतीफ के बेटे मुश्ताक अहमद अब्दुल लतीफ शेख ने आपत्ति जताते हुए मेकर्स को नोटिस देकर पूछा था कि आखिरकार उनके पिता के जीवन पर फिल्म क्यों और कैसे बनायी जा रही है? उधर, शिया समुदाय के सदस्यों ने फिल्म में धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल का विरोध किया था.

बॉलीवुड के लिए विवादित रहा जनवरी का महीना, इन फिल्मों पर मचा बवाल
  • 7/7
एयरलिफ्ट (22 जनवरी 2016)
अक्षय कुमार की हिट फिल्म एयरलिफ्ट पर विदेश मंत्रालय की गलत छवि दिखाने का आरोप लगा था. फिल्म 1990 में हुए ईराक-कुवैत के वॉर पर बेस्ड थी. मूवी में दिखाया गया था कैसे एक शख्स ने कुवैत में बसे एक लाख सत्तर हजार भारतीयों को वहां से निकालने में मदद की थी. फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हुआ था.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement