टीवी सीरियल पहरेदार पिया की से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस-11 में नजर आ सकती हैं. बिग बॉस शो अक्टूबर में कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है. शो को लेकर रोजाना अलग-अलग नाम सामने आते हैं. अब तेजस्वी का नाम सामने आया है. खबर है कि उनको शो के लिए अप्रोच किया गया है.
तेजस्वी ने इस खबर की पुष्टि की है कि उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन उनका कहना है कि वह अभी इस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं कुछ कह नहीं सकती. अभी सोनी टीवी पर नए शो को लेकर काम जारी है. मुझे नहीं लगता मैं सलमान खान के शो का हिस्सा बन पाऊंगी.
बता दें, तेजस्वी अपने शो पहरेदार पिया की को लेकर काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. उनके कॉन्ट्रोवर्सियल शो को अब तमाम विवादों के बाद बंद कर दिया गया है. शो में 9 साल के लड़के से 18 साल की लड़की की शादी दिखाई गई थी. इस कंटेंट की दर्शकों के साथ सेलेब्रिटीज ने भी आलोचना की थी.
इस शो के खिलाफ पिटीशन फाइल कर इसका विरोध किया गया था. कई दर्शक इस शो के कॉन्सेप्ट से खासा नाराज थे. कहा गया कि सीरियल बाल विवाह को बढ़़ावा दे रहा है.
पहले इस शो के कंटेंट को देखते हुए टाइम स्लॉट में बदलाव किया गया. लेकिन 10.30 के स्लॉट में दर्शक नहीं मिले. जिसके कारण मेकर्स ने शो को बंद करना ही बेहतर समझा.
यह शो बंद तो हो गया है लेकिन मेकर्स का कहना है कि वह फिर से नए शो के साथ लौटेंगे. इस बार मेकर्स ने फैसला किया है कि वह शो का कंटेंट ऐसा चुनेंगे जिसका विवाद से दूर दूर तक नाता ना हो.
पहरेदार पिया की से पहले तेजस्वी कलर्स के पॉपुलर शो स्वरागिनी- धरोहर अपनों की में नजर आई थीं. जिसमें तेजस्वी मेन लीड थीं.