रिलीज
31 मई
यह जवानी है दीवानी
कलाकार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
यूएसपी फिल्म के गीत बदतमीज दिल और बलम पिचकारी तो पहले ही युवाओं की जुबां पर चढ़े हुए हैं. अब दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड में रणबीर और दीपिका की केमिस्ट्री खूब फब रही है.
रिलीज
3 मई
शूटआउट ऐट वडाला
कलाकार जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनोट और सोनू सूद
यूएसपी इसमें तीन आइटम नंबर हैं, गैंगवार है और कंगना-जॉन के बीच फिल्माया गया रोमांटिक सीन भी है.
रिलीज
3 मई
बॉम्बे टॉकीज
कलाकार रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा
यूएसपी पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि किसी गीत में 20 बड़े स्टार्स एक साथ दिखाई देंगे. यह गीत है अपना बॉम्बे टॉकीज.
रिलीज
10 मई
गो गोवा गॉन
कलाकार: सैफ अली खान, कुणाल खेमू
यूएसपी भारत की पहली जॉम्बी मूवी है. फिल्म में हंसी का भरपूर धमाल है और ऐक्शन का मजेदार टच.
रिलीज
17 मई
औरंगजेब
कलाकार अर्जुन कपूर, साशा आगा और ऋषि कपूर
यूएसपी बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रही साशा आगा ने फिल्म में बर्बादियां गीत गाया है. वे कहती हैं, ''मैंने गायकी अपनी मम्मी सलमा आगा से सीखी है. मैं ऐक्टिंग और सिंगिंग, दोनों में करियर बनाना चाहती हूं.” अर्जुन डबल रोल में हैं.