scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर

कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर
  • 1/7
बॉलीवुड की दिग्गज प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक तरफ जहां पूरा स्वास्थ्य विभाग कनिका के परिवार और उनके सभी दोस्तों का कोरोना टेस्ट करने की जद्दोजेहत में लग गया है वहीं दूसरी तरफ कनिका की इमारत में रहने वाले सभी परिवार दहशत में हैं. कनिका कपूर को सोशल मीडिया पर भी लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा है.

कनिका ने पब्लिक के जिस प्यार को एक झटके में खो दिया वो उन्होंने सालों में कमाया था. कनिका द्वारा की गई लापरवाही के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया है. चलिए जानते हैं कि कनिका किस तरह भारत में अपने दूसरे ही गाने से सुपरस्टार बन गई थीं.
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर
  • 2/7
बॉलीवुड फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की बात करें कनिका कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अलिफ अल्लाह से की थी. इस फिल्म में कनिका ने जुगनी जी गाना गाया था.
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर
  • 3/7
कनिका का जुगनी सॉन्ग काफी पसंद किया गया था लेकिन इसके बाद साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म रागिनी एमएमएस 2. इस फिल्म में कनिका कपूर ने बेबी डॉल गाना गाया था जो बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ.
Advertisement
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर
  • 4/7
कनिका के इस गाने के वीडियो में सनी लियोनी ने डांस किया था. कनिका का ये गाना इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि ये तकरीबन हर किसी की जुबान पर रहता था. इस गाने ने कनिका को स्टार बना दिया.
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर
  • 5/7
बता दें कि कनिका कपूर पर आरोप है कि वह एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ से बचकर निकल आईं. कनिका पर ये भी आरोप है कि उन्होंने जान बूझकर अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया.
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर
  • 6/7
कनिका कपूर के पिता ने ये बताकर सभी के कान खड़े कर दिए थे कि उनकी बेटी लंदन से आने के बाद तकरीबन 400 लोगों से मिल चुकी हैं. हालांकि कनिका ने इस बात का खंडन किया और कहा कि वह लंदन से वापस आने के बाद सिर्फ 10-30 लोगों से मिली हैं.
कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर पर मचा बवाल, जानिए किस गाने से हुई थीं मशहूर
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement