scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट

कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट
  • 1/7
बॉलीवुड स्टार्स फिटनेस फ्रीक हैं. इंडस्ट्री का लगभग हर स्टार रोजाना वर्कआउट करता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी जिम बंद कर दिए गए हैं. जिससे स्टार्स जिम नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस स्टार्स की फिटनेस में रोड़ा नहीं बना है.

कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट
  • 2/7

सभी स्टार्स अपने घर पर रहकर वर्कआउट कर रहे हैं. एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने तो छत पर योगा करते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं. उनके वर्कआउट वीडियोज को काफी पसंद किया गया है.

कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट
  • 3/7

एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी अपने वर्कआउट के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकती हैं. वो घर पर सोफे की मदद से वर्कआउट कर रही हैं. उन्होंने फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट
  • 4/7

विक्की कौशल ने डंबल की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- Work(out) from Home! #QuarantineStacking 💪🏽.
View this post on Instagram

Work(out) from Home! #QuarantineStacking 💪🏽

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट
  • 5/7


शाहिद कपूर की पत्नी भी फिटनेस फ्रीक हैं. जिम नहीं जा पा रही तो क्या वो घर पर रहकर ही अपना पूरा ध्यान रख रही हैं. वर्कआउट कर रही हैं.
कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट
  • 6/7

एक्ट्रेस हिना खान ने भी योग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  साथ ही उन्होंने फिटनेस को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा.
कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट
  • 7/7
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सूर्य नमस्कार करते हुए.

फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement