scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस

करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आज एक जाना-पहचाना नाम हैं. करिश्मा तन्ना ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से डेब्यू किया था. अपने स्क्रीन डेब्यू से ही करिश्मा ने साबित कर दिया था कि वह यहां लंबी पारी खेलने आई हैं.
करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 2/8
करिश्मा तन्ना ने अपने पहले रोल के बारे में अपना अनुभव साझा किया है. डीएनए के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने कहा, 'मैं काफी नर्वस थी, मुझे शूटिंग की बेसिक चीजों के बारे में भी नहीं पता था. मुझे बस इतना पता था कि 'रोल कैमरा एक्शन' के बाद अपना डायलॉग बोलना है.'
करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 3/8
करिश्मा तन्ना ने कहा, 'मुझे डायलॉग डिलीवरी, कैमरा फेसिंग और अन्य चीजों की कोई जानकारी नहीं थी. मैंने अपने डायरेक्टर से मदद करने के लिए कहा. कुछ ऐसे पहला शूट काफी अच्छा रहा था.'
Advertisement
करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 4/8
करिश्मा ने अपने पहले ऑडिशन के बारे में कहा, 'बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए मेरा ऑडिशन भयानक था. मुझे लाइनें याद करने में कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन कैमरे के सामने चीजें काफी खराब हो गई थी.'
करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 5/8
करिश्मा ने कहा, 'कैमरे के सामने मैं कई बार अटक गई थी वो भी बेहद गंदे तरीके से. बावजूद इसके मेरा चयन हो गया था. एकता मैम डायलॉग नहीं देखतीं, वह एक्टर को रोल में फिट करना चाहती हैं, एक्टिंग उसके बाद होती है.'
करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 6/8
करिश्मा तन्ना के लिए ये पहला ऑडिशन था और एकता कपूर के पहले सीरियल के चलते करिश्मा को अलग पहचान मिली थी. इसके बाद करिश्मा तन्ना ने कई हिट सीरियल्स में काम किया.
करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 7/8
अभी करिश्मा तन्ना रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम कर रही हैं. लॉकडाउन के चलते सभी शोज की शूटिंग बंद हैं तो वह भी अपने घर में हैं.
करिश्मा तन्ना के लिए भयानक था पहला ऑडिशन, शेयर किया एक्सपीरियंस
  • 8/8
फोटो- Karishma Tanna_Official
Advertisement
Advertisement