अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म हेरा फेरी 31 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी. फिल्म काफी हिट रही थी. हेरा फेरी को रिलीज हुए 20 साल गुजर चुके हैं. रिलीज के 20 साल बाद भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं क्योंकि फिल्म की आत्मा कॉमेडी थी. आज कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्हें आप लॉकडाउन में अपना मन बहलाने के लिए देख सकते हैं.
संजय दत्त के लिए करियर के बुरे समय में फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे और अपनी शानदार कॉमेडी के दम पर मुन्नाभाई एमबीबीएस ने जमकर कलेक्शन किया था.
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोलमाल में भी कमाल की कॉमेडी थी. गोलमाल का पहला पार्ट 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुआ था. इसके बाद इसके तीन और सीक्वल बने हैं. गोलमाल में लीड रोल में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और शरमन जोशी थे.
लॉकडाउन में तनाव दूर करने के लिए आप इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म धमाल देख सकते हैं. फिल्म का पहला पार्ट 7 सितंबर 2007 को रिलीज हुआ था. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी.
14 जून 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे की कहानी बिल्कुल अलग थी. फिल्म में भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाया गया था. खैर, इसकी कहानी ही ऐसी थी जो दर्शकों को कभी बोर नहीं कर सकती.
आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी फिल्म पीके की एक अलग पहचान है. शायद इसकी मुख्य वजह फिल्म कहानी है. फिल्म में आपको आमिर खान की अच्छी खासी कॉमेडी देखने को मिलेगी. 85 करोड़ के बजट वाली पीके ने वर्ल्डवाइड 854 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
अक्षय कुमार ने कई हिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 2 आपका काफी मनोरंजन करेगी. फिल्म एक वकील की कहानी पर बनी है. ये फिल्म 10 फरवरी 2017 को रिलीज हुई थी. अक्षय के साथ जॉली एलएलबी में हुमा कुरैशी नजर आई थीं.
पिछले साल 25 अक्टूबर को रिलीज हुआ हाउसफुल का चौथा सीक्वल हिट रहा है. फिल्म में आपको अच्छी-खासी कॉमेडी देखने को मिलेगी. हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.