scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब बॉलीवुड के सितारों को हुआ फ्लू और डेंगू, घर पर करना पड़ा आराम

रणवीर सिंह से सोनम कपूर तक, जब स्टार्स को हुआ फ्लू-डेंगू
  • 1/7
बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारे संक्रमित हो चुके हैं.
जब बॉलीवुड के सितारों को हुआ फ्लू और डेंगू, घर पर करना पड़ा आराम
  • 2/7
रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को कुछ साल पहले डेंगू हो गया था. रणवीर को फिल्म रामलीला की शूटिंग के समय डेंगू हो गया था. उन्हें हिंदूजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में जब चेकअप हुआ, तब वो डेंगू से संक्रमित पाए गए.
जब बॉलीवुड के सितारों को हुआ फ्लू और डेंगू, घर पर करना पड़ा आराम
  • 3/7
ऋषि कपूर

एक्टर ऋषि कपूर तो हाल ही में काफी बीमार हो गए थे. उनका कैंसर का भी इलाज चला था. लेकिन इससे पहले ऋषि कपूर डेंगू का भी शिकार हो चुके हैं. डेंगू के चलते ऋषि कपूर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चला था.

Advertisement
जब बॉलीवुड के सितारों को हुआ फ्लू और डेंगू, घर पर करना पड़ा आराम
  • 4/7
सोनम कपूर

चार साल पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू हो गया था. जब वो प्रेम रतन धऩ पायो की शूटिंग कर रही थीं, उन्हें बुखार और ठंड की शिकायत थी. जब उनको अस्पताल ले जाया गया तो वो स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाई गईं. स्वाइन फ्लू के चलते सोनम को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहना पड़ा.
जब बॉलीवुड के सितारों को हुआ फ्लू और डेंगू, घर पर करना पड़ा आराम
  • 5/7
शबाना आजमी

एक्ट्रेस शबाना आजमी भी खुद को स्वाइऩ फ्लू से नहीं बचा पाई थीं. वो स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाई गई थी. शबाना आजमी को तेज सर्दी और बुखार तक हो गया था. उनका अस्पताल में इलाज चला था. हाल ही शबाना आजमी का एक्सीडेंट भी हो गया था.
जब बॉलीवुड के सितारों को हुआ फ्लू और डेंगू, घर पर करना पड़ा आराम
  • 6/7
यश चोपड़ा

बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर यश चोपड़ा भी डेंगू का शिकार हो गए थे. उनकी मौत भी इस डेंगू की वजह से ही हुई थी. वो 80 साल के थे जब उन्हें डेंगू हुआ था. इसके चलते जब उन्हें डेंगू हुआ, उनके कई अंगों ने काम करना छोड़ दिया था. बाद में उनका निधन हो गया था.
जब बॉलीवुड के सितारों को हुआ फ्लू और डेंगू, घर पर करना पड़ा आराम
  • 7/7
ऋचा चड्ढा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को भी स्वाइन फ्लू हो गया था. वो जब अमेरिका से वापस आ रही थी, तब वो ये खतरनाक वायरस से संक्रमित पाई गई थी. ऋचा चड्ढा को कुछ दिनों तक अस्तपाल में भर्ती रहना पड़ा था. ऋचा चड्ढा को अपनी फिल्मों की शूटिंग करनी थी, इसलिए उन्होंने खुद को जल्दी ठीक होकर फिर बड़े पर्दे पर वापसी की थी.
Advertisement
Advertisement