scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज

घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 1/10
कोरोना वायरस के चलते देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग अपने घरों में बंद हैं. सभी को घर में रहने और भीड़-भाड़ से दूरी बनाने की हिदायत दी गई है. ऐसे में दुनियाभर के लोगों को आराम और बाकी वो चीजें करने का मौका मिल रहा है, जो वो व्यस्त रहने के कारण नहीं कर पाते थे. इसी के साथ लोगों को अपने परिवार के साथ भी बहुत सारा टाइम बिताने को मिल रहा है.

इस समय में अगर आप सोच रहे हैं कि क्या किया जाए तो बता दें कि परिवार के साथ सबसे अच्छा होता है फिल्म देखना. बॉलीवुड में तमाम पारिवारिक फिल्में हैं, जिनमें आपको अलग अलग तरह के परिवारों की कहानी देखने को मिलती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आइसोलेशन के समय आप अपने परिवार के साथ बॉलीवुड की कौन सी बेस्ट फिल्में देखकर अपना समय एन्जॉय कर सकते हैं.

हम साथ साथ हैं

पारिवारिक फिल्मों की बात हो और सूरज बडजात्या की फिल्म का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सूरज की कई फेमस फिल्मों में से हम साथ साथ हैं, जनता की आल टाइम फेवरेट है. इस फिल्म को आपको परिवार के साथ देखना तो बनता है.
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 2/10
इंग्लिश विंग्लिश

श्रीदेवी हमारे देश की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं. उनकी ये फिल्म ना सिर्फ अच्छी कहानी है बल्कि आपको एक बड़ी सीख भी देती है. अपने परिवार के साथ बैठकर आपको ये फिल्म खासतौर पर देखनी चाहिए.
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 3/10
कभी खुशी कभी गम

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर करण जौहर की ये फिल्म कभी पुरानी नहीं हो सकती. इस फिल्म को देखने का कारण ये फिल्म अपने आप है. ये अभी तक की बेस्ट फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे आप हजार बार देखने के बावजूद दोबारा कभी भी देख सकते हैं.
Advertisement
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 4/10
दंगल

आमिर खान की इस फिल्म ने आते ही जनता का दिल जीता था. फातिमा सना शेख, जायरा वासिम, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेज के साथ दंगल की बात ही कुछ और है. देश की एक बेटी के ओलिंपिक में मैडल जीतने की ये कहानी ना केवल आपको प्रेरणा देती है बल्कि आपको एंटरटेन में करती हैं.
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 5/10
तनु वेड्स मनु

कंगना रनौत और आर माधवन की अजब लव स्टोरी को जनता ने तब खूब पसंद किया था. अब इस फिल्म को जब भी देखो मजा आ जाता है. आइसोलेशन का समय अपने परिवार के सतह ये फिल्म देखने के लिए परफेक्ट है.
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 6/10
तारे जमीन पर

आमिर खान और दर्शील सफारी की इस फिल्म को कोई कैसे भूल सकता है. इस फिल्म ने हमें बच्चों को समझने का एक नया नजरिया दिया और साथ में रुलाया भी. तो परिवार के साथ इसे भी जरूर देखें.



घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 7/10
पीकू

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की कहानी एकदम अलग थी. उसके ऊपर से इरफान खान का इस फिल्म में होना सोने पर सुहागा होना था. फिल्म पीकू में आपको बहुत कुछ सीखने और महसूस करने को मिलता है. बाप-बेटी की इस कहानी को अपने परिवार के साथ जरूर देखें.
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 8/10
कपूर एंड संस

शकुन बत्रा की कपूर एंड संस हर परिवार की सच्चाई आपके सामने रखती है. और वो ये कि कोई फैमिली परफेक्ट नहीं होती. हम सब में कुछ न कुछ खोते होता है और हम सभी की अपनी पर्सनल प्रॉब्लम होती हैं. यही बात इस फिल्म को खूबसूरत बनती है. साथ में फवाद खान, आलिया भट्ट, ऋषि कपूर, रजत कपूर और रत्ना पाठक शाह जैसे बढ़िया एक्टर्स का काम. चलो सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए ही देख लो.
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 9/10
गुड न्यूज

अक्षय कुमार और करीना कपूर की ये नई फिल्म मस्ती मजे से भरी हुई है. इस कॉमेडी फिल्म में आपको प्रेगनेंसी के बारे में सीखने को तो मिलता ही है साथ ही मजा भी आता है. दिलजीत दोसांझ की कॉमेडी और भांगड़ा आपका दिल जीत लेगा.
Advertisement
घर में बैठकर हो गए हैं बोर? परिवार संग देखें ये फैमिली ड्रामा मूवीज
  • 10/10
रब ने बना दी जोड़ी

शाहरुख खान यूं ही बॉलीवुड के बादशाह नहीं है. ऐसा कोई रोल नहीं जो किंग खान ना कर पाएं. रब ने बना दी जोड़ी शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के फैन्स की फेवरेट फिल्म है और इस मजेदार कहानी को आप अपने परिवार के साथ किसी भी समय देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement