पीएम मोदी ने देश से आवहान किया था कि वो जनता कर्फ्यू का पालन करें और 5 बजे घर के बाहर आकर थाली और घंटी बजा डॉक्टरों और पुलिसवालों का शुक्रिया अदा करें. पीएम मोदी की इस अपील पर पूरे देश ने ना सिर्फ जनता कर्फ्यू का पालन किया बल्कि धूम-धाम से डॉक्टर और पुलिसवालों का शुक्रिया अदा भी किया.
इसी कड़ी में एक्ट्रेस काजोल के बेटे युग ने भी इस प्रक्रिया में भाग लिया. उन्होंने बॉलकोनी में बाहर आकर चम्मच से प्लेट को बजाया. वो लगातार ऐसा करते रहें.
युग का ये अंदाज सभी का दिल जीत रहा है. वो एक सेलिब्रेटी के बेटे जरूर हैं लेकिन वो देश और उससे जुड़े मुद्दों के साथ मजबूती से जुड़े हैं.
सबसे बड़ी बात ये रही कि युग ये काम किसी दवाब में नहीं कर रहे हैं. बल्कि उनके चेहरे पर खुशी देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि वो अपनी इच्छा से देश के डॉक्टरों का सम्मान कर रहे हैं.
काजोल के बेटे वैसे तो मीडिया के सामने ज्यादा नहीं आते हैं लेकिन उनकी अपनी मां और अजय देवगन के साथ तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं. सभी तस्वीरें ट्रेंड करती हैं.
वैसे काजोल ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमे उन्होंने लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी. उस वीडियो में काजोल के बेट युग भी देखे जा सकते हैं. वीडियो में युग अंत में धन्यावाद करते दिखाई दे रहे हैं.
(YOGEN SHAH)