scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल

लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 1/8
Covid 19 के चलते भले ही ऑफिस बंद हों लेकिन काम घर से जारी है, स्कूल्स बंद हैं लेकिन पढ़ाई अब भी जारी है, वो भी ऑनलाइन. ऐसे में स्टार प्लस के सीरियल कुल्फी कुमार बाजे वाला की कुल्फी यानी आकृति शर्मा भी सुबह उठकर, स्कूल की यूनिफॉर्म में प्रॉपर रेडी होकर, ऑनलाइन पढ़ाई करने बैठती है. तो चलिए आप लोगों के साथ शेयर करते हैं वो सारी बातें जो हमने आकृति शर्मा से कीं.
लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 2/8
सवाल- कैसी लग रही है ऑनलाइन पढ़ाई?

आकृति- ये पढ़ाई तो बहुत अलग है पहले से, पर इसमें भी मजा आ रहा है. ज़्यादा मजा स्कूल जाकर आता था, जब हम क्लास रूम में बैठकर अपने फ्रेंड्स के साथ पढ़ते थे और सामने टीचर भी रहती थी. इस पढ़ाई में भी बहुत मज़ा आ रहा है क्योंकि हमें कुछ भी डाउट होता है तो हम डायरेक्ट मिस से पूछ लेते हैं और मिस क्लियर कर देती है.
लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 3/8
सवाल- कैसे शुरू होती है ऑनलाइन क्लास?

आकृति- हमारे स्कूल का एक ऑनलाइन ऐप है, उस पर हमारे असाइनमेंट भी आते हैं, अनाउंसमेंट भी आती है. अनाउंसमेंट में वो डाल देते हैं कि 9 बजे हिंदी की क्लास है कि इंग्लिश की क्लास है? तो ऐसा कुछ नहीं है कि हर दिन सेम पैटर्न में क्लास हों.
Advertisement
लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 4/8
सवाल - ऑनलाइन क्लास में कितना मन लगता है?

आकृति- एक्चुअली टीचर्स ने भी स्ट्रिक्टली कहा है कि क्लास के टाइम सब अपनी यूनिफॉर्म पहनेंगे, सब स्ट्रेट बैठेंगे, सब अच्छे से लेक्चर अटेंड करेंगे. मेरी क्लासेस स्टार्ट हो जाती है 9 बजे से और कभी 1 बजे या कभी 2 बजे खत्म होती है. जैसे आज मेरी पहली क्लास 9 से 10 थी, दूसरी क्लास 10 से 11 और फिर एक घंटे का गैप उसके बाद 12 से 1 बजे और 1 से 2 बजे तक क्लास हुई.
लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 5/8
सवाल- पढ़ाई करने के बाद का रूटीन?

आकृति- टीचर ने कहा है कि  स्कूल का असाइनमेंट शाम तक ऐप में डालेंगी. तब तक मैं अपना कुछ क्राफ्ट कर लेती हूं, खाना खा लेती हूं, थोड़ा टीवी देख लेती हूं, कार्टून देख लेती हूं, उसके बाद डांस की प्रैक्टिस करती हूं, फिर असाइनमेंट करती हूं, फिर डिनर करते हैं, थोड़ा सा टीवी देखतें हैं और फिर मैं 9 बजे तक सो जाती हूं.
लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 6/8
सवाल आकृति के पापा से- आकृति की ऑनलाइन पढ़ाई पर कितना ध्यान देना पड़ता है?

जवाब- हमें ज़्यादा टेंशन नहीं है, सब कुछ तो स्कूल के ऐप में आ जाता है. सिर्फ आकृति को बताना पड़ता है कि असाइनमेंट आ गया है और आकृति उसे परफेक्टली कर लेती है. फिर उसके बाद तो फैमिली टाइम रहता है जहां हम गेम्स खेल लेते हैं और एन्जॉय करते हैं.
लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 7/8
वैसे हम आपको बता दें कि आकृति शर्मा सीरियल कुल्फी कुमार बजेवाला में कुल्फी के किरदार में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा आकृति ने कई विज्ञापन भी किए और अमेज़न प्राइम की सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी नजर आ चुकी है.
लॉकडाउन: ऑनलाइन पढ़ाई कर रहीं कुल्फी कुमार फेम आकृति, बताया पूरा शेड्यूल
  • 8/8
फोटो- Aakriti Sharma_Official

इनपुट- साधना
Advertisement
Advertisement