टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर में कई हिट टीवी शो में काम किया है. दिव्यांका को टीवी सीरियल ये है मोहब्ब्तें से असली पहचान मिली थी. प्रोफेशनल के अलावा पर्सनल लाइफ का भी दिव्यांका पूरा ध्यान रखती हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव के जरिए बात की. इस दौरान दिव्यांका के साथ उनके पति विवेक दहियाो भी मौजूद थे. विवेक ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह कभी दाड़ी क्यों नहीं रखते.
विवेक के दाढ़ी न रखने के पीछ अपनी स्वच्छता के अलावा पत्नी दिव्यांका भी जिम्मेदार हैं. विवेक ने कहा, 'दाढ़ी नहीं रखना मेरी व्यक्तिगत पसंद है, मेरे लिए ये अपनी स्वच्छता है.'
अपनी पत्नी को दाढ़ी नहीं रखने के पीछे जिम्मेदार बताते हुए विवेक ने कहा, 'लेकिन मैं नहीं चाहता कि जब मैं अपनी पत्नी को किस करूं, तो उसे इससे खुजली हो. क्योंकि मैं इस सब मामलों के बारे में सोचने वाला पति हूं.'
इंटरव्यू में जैसे ही विवेक ने ये बात बोली तो दिव्यांका भी हंसने लगीं. दिव्यांका ने विवेक के गाल पर किस किया और कहा, 'हां, ये थोड़े Kiss-Friendly हैं.'
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी पर एक मजबूत महिला के किरदार में नजर आई हैं. इसके अलावा दिव्यांका पर्सनल लाइफ में भी काफी मजबूत हैं. दिव्यांका ने गलत तरीके से छूने पर एक अंजान व्यक्ति को तमाचा भी जड़ दिया था.
लॉकडाउन के चलते पूरे देशभर में लोग घर में बंद हैं. मुंबई में शूटिंग पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है. विवेक और दिव्यांका भी इस लॉकडाउन का पूरे तरीके से पालन कर रहे हैं और बहुत कम ही घर से बाहर निकलते हैं.
फोटो- Divyanka Tripathi Dahiya_Official