अपनी वर्चुअल गोद भराई की फोटोज एकता ने शेयर की हैं. उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट भी लिखा है. एकता लिखती हैं- इस तरीके से वीडियो कॉल पर मेरी गोद भराई हुई. जब मुझे लग रहा था कि अब तो हो ही नहीं पाएगी, तब सभी ने मिलकर वीडियो कॉल के जरिए गोद भराई कराई. अपने परिवार और दोस्तों को इस मौके पर साथ देखकर खुश हो गई.