scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स

सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 1/10
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में सोनू सूद ने मदद करने की परिभाषा पूरी तरह बदल दी है. उन्होंने मदद का दायरा इतना ज्यादा बढ़ा दिया है कि वो अब दूसरों लिए मिसाल बन गए हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए उनके द्वारा किया जा रहा काम हर किसी को पसंद आ रहा है.
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 2/10
इस समय सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद की तारीफ भी कर रहे हैं और उनके लिए फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे मीम्स देखने को मिल रहे हैं जिन्हें देख आप सोनू सूद की तारीफ भी करेंगे और हंसेंगे भी.
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 3/10
जरा ये देखिए, पीके फिल्म का ये सीन किस तरह से बदल दिया गया है. अब क्योंकि पीके को अपने गृह पर जाना है, इसलिए वो सोनू सूद से मदद मांग रहा है.
Advertisement
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 4/10
इस समय ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया भी ट्रेंड कर रही है. कुछ दिनों से जादू को लेकर कई तरह की बाते कही जा रही हैं. इस बीच ये मीम भी काफी वायरल है. देखिए कैसे सोनू सूद जादू को रोहित से मिलवाते हैं.

सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 5/10
हेरा फेरी फिल्म से जुड़े तो कई मीम देखने को मिले हैं. अब सोनू सूद के लिए भी खास मीम तैयार किया गया है. सोनू को मदद करते देख बाबूराउ क्या बोलते हैं, ये देखना काफी फनी है. इस मीम को काफी पसंद किया जा रहा है.
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 6/10

चायपत्ती को लेकर भी टीवी पर कई एड देखे गए हैं. अब जरा इस मीम को देखिए जिसमें सोनू सूद को एक हीरा बताया गया है. इस मीम को देख हर कोई हंसने को मजबूर है.
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 7/10
अब जरा इस मीम पर नजर डाले, कैसे हैरी पॉटर को लॉकडाउन के साथ जोड़ दिया गया है. मीम में सोनू हैरी को स्कूल ले जाने के लिए कह रहे हैं. ये मीम काफी फनी है और ट्रेंड भी कर रहा है.
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 8/10
अब सोनू सूद जैसा काम कर रहे हैं तो वो किसी सुपरहीरो से कम तो नहीं है. ऐसे में उनके एक फैन ने उन्हें आयरन मैन बता दिया है. वायरल हो रहे मीम में सोनू को आयरन मैन के कॉस्टयूम पहना दिए गए हैं.
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 9/10
वैसे इस लॉकडाउन में और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि सोनू सूद क्या अलग कर रहे हैं. उन लोगों को इस मीम के जरिए बड़े ही फनी अंदाज में जवाब दिया गया है.
Advertisement
सोनू सूद बने मजदूरों के मसीहा, एक्टर की तारीफ में वायरल हुए ये फनी मीम्स
  • 10/10
इसी तरह के और भी कई मीम्स इस समय वायरल है जो ना सिर्फ सोनू सूद की तारीफ कर रहे हैं बल्कि हर किसी को हंसने को मजबूर कर रहे हैं.



Advertisement
Advertisement