कोरोना वायरस ने सिर्फ आम इंसानों की जिंदगी पर ही असर नहीं डाला है. बल्कि टीवी और बॉलीवुड के भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से काफी झेला है. किसी को पैसों की तंगी हो गई है तो कोई अपने परिवार से दूर चल रहा है.
चांदनी भगवनानी
टीवी की दुनिया का चर्चित चेहरा चांदनी भगवनानी लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया में फंसी रह गई थीं. उन्होंने बताया था कि वो वहां सिर्फ अपनी सेविंग्स पर जिंदा थीं. उनकी मानें तो उन्होंने एक महीना होटल में भी गुजारा था.