scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी

किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 1/8
कोरोना वायरस ने सिर्फ आम इंसानों की जिंदगी पर ही असर नहीं डाला है. बल्कि टीवी और बॉलीवुड के भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से काफी झेला है. किसी को पैसों की तंगी हो गई है तो कोई अपने परिवार से दूर चल रहा है.

चांदनी भगवनानी

टीवी की दुनिया का चर्चित चेहरा चांदनी भगवनानी लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया में फंसी रह गई थीं. उन्होंने बताया था कि वो वहां सिर्फ अपनी सेविंग्स पर जिंदा थीं. उनकी मानें तो उन्होंने एक महीना होटल में भी गुजारा था.
किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 2/8
रतन राजपूत

टीवी एक्ट्रे्स रतन राजपूत के भी लॉकडाउन में बुरे हाल हो गए थे. वो लंबे समय तक अपने गांव में ही फंस गई थीं. उनकी खराब हालत को इसी बात से समझा जा सकता है कि उनके पास ना तो देखने के लिए टीवी था और ना ही एक साफ सुथरा बाथरूम. रतन ने कई वीडियोज के जरिए दिखाया था कि वो उस गांव में अपनी जिंदगी कैसे कांट रही थीं.
किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 3/8
शहनाज गिल

बिग बॉस का चर्चित चेहरा शहनाज गिल भी लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार से दूर हो गई थीं. एक्ट्रेस अपने माता-पिता के पास पंजाब जाना चाहती थीं, लेकिन क्योंकि देश में लॉकडाउन लग गया था, इसकी वजह से वो मुंबई में फंस गई थीं. उनके साथ उनका भाई भी रह रहा था.
Advertisement
किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 4/8
जान खान

एक्टर जान खान की कहानी काफी अलग है. उनके लिए लॉकडाउन सिरदर्दी इसलिए बन गया था क्योंकि इसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक अपनी फीस नहीं मिली थी. वो सीरियल हमारी बहू सिल्क में काम कर रहे थे. शो से जुड़े कई आर्टिस्ट को अपनी फीस ही नहीं मिली थी. जान ने यहां तक बताया था कि कुछ आर्टिस्ट आत्महत्या करने तक की बात कह रहे थे. जान ने सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी.
किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 5/8
नुपुर अलंकरा

नुपुर अलंकरा टीवी की ज्यादा जानी मानी अभिनेत्री तो नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कई हिंदी सीरियल में बतौर सह-कलाकार काम किया है. लेकिन लॉकडाउन के बीच उनकी मुसीबत तब बढ़ गई थी जब उनकी मां की तबीयत खराब हो गई और उनके पास इलाज के पैसे नहीं थे. उनके पैसे बैंक में फंसे हुए थे. उस मुश्किल वक्त में रेणुका शहाणे ने  उनकी मदद की थी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पैसे डोनेट करने के लिए कहा था.
किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 6/8
मनोज बाजपेयी

एक्टर मनोज बाजपेयी भी लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में पूरे तीन महीने के लिए फंस गए थे. वो वहां गए तो एक फिल्म के सिलसिले में, लेकिन बाद में वहीं फंस गए. बताया गया कि मनोज के साथ उनकी फैमिली भी वहां फंस गई थी क्योंकि वो मनोज संग मिनी हॉलीडे मनाना चाहते थे.
किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 7/8
संजय दत्त

अब एक्टर संजय दत्त की बात करें तो वो खुद तो लॉकडाउन में कहीं नहीं फंसे थे. लेकिन वो अपने परिवार से लंबे समय तक दूर रहे. दरअसल संजय की पत्नी मान्यता दत्त दुबई में फंस गई थीं, बच्चें भी उन्हीं के साथ थे, ऐसे में वो लोग देश आ ही नहीं पाए. संजय ने बताया था कि वो वीडियो कॉल के जरिए परिवार से जुड़े रहे थे.
किसी को पैसों की तंगी, कोई परिवार से अलग, कोरोना ने बदली सितारों की जिंदगी
  • 8/8
रोनित रॉय

बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय की हालत भी लॉकडाउन के वक्त खस्ता रही थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई महीनों से वो पैसे नहीं कमा पा रहे हैं और उनका बिजनेस भी ठप पड़ गया था. रोनित ने बताया था कि वो उन 100 परिवारों की मदद कर रहे थे जो उन पर निर्भर थे. रोनित को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.
Advertisement
Advertisement