scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं

पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
  • 1/7
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने कोरोना के चलते खुद को एक गांव में क्वारनटीन कर रखा है. वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखा रही हैं कि वो किस अंदाज में यहां टाइम स्पेंड कर रही हैं. लेकिन फिर भी हर किसी के जहन में ये सवाल है कि रतन वहां पहुंची कैसे, वो इस समय कहां पर हैं?
पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
  • 2/7
अब रतन राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात से भी पर्दा उठा दिया है. रतन राजपूत के मुताबिक वो इस समय बिहार के ही एक गांव में हैं. उन्होंने अपने आप को वहां क्वारनटीन कर रखा है.
पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
  • 3/7
रतन राजपूत ने ये भी बताया है कि वो वहां किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गई थीं. लेकिन क्योंकि देश में लॉकडाउन हो गया, इसके चलते वो उसी गांव में फंस गईं.

Advertisement
पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
  • 4/7
एक्ट्रेस की माने तो वो किसी को भी अपनी जगह के बारे में नहीं बताना चाहती थीं क्योंकि उन्हें गांव के लोगों की निजता का ख्याल रखना था. रतन ने ये भी बताया कि उनका घर भी बिहार में ही है लेकिन कोरोना से बचाव के चलते वो वहां नहीं जा रही हैं.

पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
  • 5/7
बता दें कि कई दिनों से रतन राजपूत इंस्टाग्राम पर अपनी क्वारनटीन लाइफ फैंस के बीच शेयर कर रही हैं. इस समय खाने से लेकर कपड़े धोने तक, रतन सभी काम खुद कर रही हैं
पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
  • 6/7
इससे पहले रतन राजपूत ने वीडियो के जरिए अपने बाथरूम का हाल भी दिखाया था.बाथरूम में ना तो कोई दरवाजा था और ना ही कोई ठीक खिड़की. खिड़की के नाम पर वहां कपड़े लटके हुए थे.
पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं
  • 7/7
रतन राजपूत इस समय एक गांव में जरूर फंसी है लेकिन वो अपने लेवल पर जागरूकता अभियान चला रही हैं. वो लगातार हर किसी से घर पर रहने की अपील कर रही हैं. रतन ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया है जो लॉकडाउन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement