scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका

रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 1/8
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आईं. इसके बाद तो जैसे हंगामा ही हो गया. दरअसल, कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थी और वहां से आने के बाद कनिका ने खुद को आइसोलेशन में रखने की बजाय खूब पार्टी की. जिसकी वजह से उन पर लापरवाही के आरोप लगे. आइए जानते हैं कनिका कब और किससे मिली थीं.
रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 2/8
कनिका लंदन से मुंबई आईं, वहां एक दिन रुकी और फिर मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट 11 मार्च की सुबह की ली. जो कि लखनऊ सुबह 10:30 पर पहुंचीं.

रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 3/8
लखनऊ आने के बाद कनिका अपने रिश्तेदारो से मिलने कानपुर गई. इसके बाद वो लखनऊ मे भी नेता अकबर अहमद डम्पी के घर पार्टी करने भी गईं. इसके अलावा वो कई और जगहों पर भी लोगों से मिलने जुलने गईं.

Advertisement
रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 4/8

कनिका ने जो अपने परिवार को बताया उसके मुताबिक, उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें किसी तरह का संक्रमण हो सकता है. बावजूद इसके कनिका के परिवार वालों के मुताबिक वो जहां भी गईं उन्होंने लोगों से उचित दूरी बनाये रखी.

रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 5/8

कनिका ने लखनऊ के ताज होटल में भी पार्टी की. होटल में उनका रूम बुक था क्योंकि उनके कुछ दोस्त वहां पर आकर ठहरने वाले थे. दोस्तों संग उन्हें रात का खाना भी खाना था.
रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 6/8


लेकिन कनिका के परिवार के मुताबिक, वो उन लोगों से मिली पर रात में वो अपने लखनऊ के शालीमार वाले घर पर अपने परिवार के साथ ही रुकी.
रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 7/8

कनिका के मित्र ओजस देसाई भी ताज होटल मे रुके लेकिन उनकी और कनिका की मुलाकात सिर्फ थोड़ी देर के लिए ही हुई और कनिका ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखी इसलिए वायरस का असर उन तक भी नहीं पहुंचा.

रिश्तेदारों से मुलाकात से लेकर ताज होटल में पार्टी तक, कब और किसे मिलीं कनिका
  • 8/8
बहरहाल, अभी कनिका की सेहत में सुधार हो रहा है. हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि कनिका रिकवरी कर रही हैं औ जल्द ही वो ठीक हो जाएंगी.
Advertisement
Advertisement