scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राखी का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल

राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
  • 1/7
राखी सावंत नए विवाद खड़े करने और दर्शकों का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. कोरोना संकट के बीच भी राखी सोशल मीडिया पर ऐसी फनी वीडियो शेयर करती हैं कि लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं. अब राखी सावंत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
  • 2/7
वायरल वीडियो में राखी ने कोरोना वायरस को लेकर ऐसी बात बोल दी है कि सभी के होश उड़ गए हैं. वीडियो में राखी सावंत दावा कर रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर वो चीन गई थीं और वहां उन्होंने खतरनाक कोरोना वायरस का खात्मा किया है.
राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
  • 3/7
वो कहती हैं- पीएम मोदी ने मुझे स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से चीन भेजा था. उन्होंने मुझे बताया था कि देश में मैं अकेली एक ऐसी महिला हूं जो कोरोना वायरस को खत्म कर सकती हूं. अब राखी की इन बातों पर शायद ही कोई विश्वास करे.
Advertisement
राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
  • 4/7
वैसे राखी सावंत यही नहीं रुकी. उन्होंने इस वीडियो में नासा तक को घसीट लिया है. वो कहती हैं- मैं नासा के अफसरों के साथ चीन गई थी. मैंने उनकी मदद से वहां कोरोना वायरस को खत्म किया. मैंने चीन के हर घर में दवाई पहुंचाई है जो नासा ने मुझे दी थी.

राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
  • 5/7
राखी सावंत का ये दावा लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. कई लोगों ने तो राखी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वो राखी के वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
  • 6/7
एक यूजर लिखते हैं- कोरोना वायरस मरा तो क्या ही है. लेकिन आप इस वायरस को इंडिया में जरूर ले आई हैं. वहीं दूसरा यूजर उनके पीएम मोदी वाले बयान पर मजाक बना रहा है. वो लिखते हैं- हैरानी की बात है कि मोदी जी ने राखी सावंत को कोरोना मारने के लिए चीन भेजा था.
राखी सावंत का नया ड्रामा- 'मैंने चीन में कोरोना किया खत्म', हुईं ट्रोल
  • 7/7
वैसे राखी सावंत के कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हैं. उन्होंने एक वीडियो में कोरोना वायरस पर कई आरोप लगा दिए थे. उनके मुताबिक कोरोना के चलते वो एक कामवाली बाई बनकर रह गई थीं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement