एक्ट्रेस राखी सावंत अपने अनोखे स्टाइल और डांस के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. बाहर घूमने से लेकर बेहतरीन खाना खाने तक, राखी के कई शौक हैं. लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडउन से वो काफी परेशान हो गई हैं.
राखी सावंत ने खुद को एक कामवाली बाई बता दिया है. उनके मुताबिक कोरोना की वजह से वो घर पर सिर्फ एक कामवाली बाई बनकर रह गई हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया है.
राखी ने वीडियो में बताया है कि वो घर पर बोर हो रही हैं. उनके पास कुछ भी करने को नहीं है. वो वीडियो में चिल्ला चिल्लाकर कोरोना को इस बोरियत के लिए जिम्मेदार बता रही हैं.
राखी कहती हैं- मैं जला हुआ खाना खा रही हूं, पोछा लगा रही हूं और कपड़े भी धो रही हूं. अब इस वीडियो में राखी ने फिल्टर यूज कर रखा है. उन्होंने एक भूतिया लुक वाला फिल्टर इस्तेमाल किया है.
राखी को कोरोना से शिकायत है कि उसके चलते वो जिम नहीं जा पही हैं, बाहर से खाना नहीं ऑडर कर पा रही हैं और काम के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं. राखी काफी दुखी हो गई हैं.
वैसे कोरोना के चलते राखी का दर्द पहले से देखने को मिल रहा है. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उन्हें मास्क पहनने में भी तकलीफ है. उनकी माने तो मास्क के चलते वो सांस नहीं ले पा रही हैं.
जब से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है, हर स्टार सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है. राखी सावंत भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनका शेयर किया हर वीडियो वायरल हो जाता है. बता दें, राखी सावंत ने अपनी पोंछा लगाते हुए भी वीडियो शेयर की थी. वीडियो में राखी सभी से घर में रहने की अपील तो कर रही थीं, लेकिन साथ ही साथ पूरे घर की साफ सफाई भी कर रही थीं.
(INSTAGRAM)