scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन: संजय दत्त को याद आए जेल के दिन, फैमिली को कर रहे मिस

लॉकडाउन में संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, फैमिली को कर रहे मिस
  • 1/7
कामयाब करियर के साथ ही विवादों में घिरे रहने वाले एक्टर संजय दत्त ने लॉकडाउन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने लॉकडाउन के वक्त को जेल में अपने बिताए गए टाइम से कंपेयर किया है. जब उनसे उनके लॉकडाउन के वक्त के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे पहले भी ऐसा वक्त बिता चुके हैं. बता दें कि आर्म्स एक्ट मामले में संजय दत्त को 5 साल की जेल हुई थी.

लॉकडाउन में संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, फैमिली को कर रहे मिस
  • 2/7
 टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान संजय दत्त ने कहा, ''एक्टिंग फिजिकली और मेंटली डिमांडिंग काम है. इस आइसोलेशन ने मुझे वक्त दिया कि मैं अपनी बैट्री रिचार्ज कर पाउं. दिमागी तौर पर शांत रह सकूं और अपने अगले रोल्स की तैयारी कर पाऊं.''
लॉकडाउन में संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, फैमिली को कर रहे मिस
  • 3/7
''एक रोल के लिए काफी वक्त और एनर्जी तैयारी में लगानी पड़ती है. मैं अपनी फैमिली से वर्चुअली कनेक्ट रहकर भी वक्त बिता रहा हूं. जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ तो दुर्भाग्य से मान्यता और मेरे बच्चे दुबई में थे. वे वहीं हैं.''

Advertisement
लॉकडाउन में संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, फैमिली को कर रहे मिस
  • 4/7
जेल में अपनी जिंदगी को कंपेयर करते हुए संजय दत्त ने कहा, ''इससे पहले मैं लॉकडाउन में जिंदगी बिता चुका हूं. उस वक्त और अभी भी एक बात मेरे साथ रही है, मैं अपनी फैमिली मिस करता हूं. मेरे लिए वे ही सब कुछ हैं. टैक्नलॉजी के कारण मैं उन्हें दिन में आज कई बार देख-सुन सकता हूं. मैं उन्हें बहुत ज्यादा मिस करता हूं.''
लॉकडाउन में संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, फैमिली को कर रहे मिस
  • 5/7
''ये वक्त आपको जिंदगी के बारे में सिखाते हैं, वक्त की कद्र करना बताते हैं. हमें कभी भी चीजों को ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए. ''

लॉकडाउन में संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, फैमिली को कर रहे मिस
  • 6/7

उन्होंने कहा कि वो लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि अपनी फैमिली से मिल सकें.
लॉकडाउन में संजय दत्त को याद आए जेल में बिताए दिन, फैमिली को कर रहे मिस
  • 7/7
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement