कोरोना वायरस के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना काफी जरूरी है. इसी तरह बाहर जाते समय मास्क लगाना भी लाजमी है. लेकिन जब से लॉकडाउन में रियायतें दी गई हैं, कुछ ऐसे भी सितारे देखने को मिले हैं जिन्होंने ना मुंह पर मास्क लगा रखा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया है. इसी कड़ी में इस समय सोशल मीडिया पर एक्टर सूरज पंचोली की फोटोज वायरल हो रही हैं.
लंबे समय बाद सूरज पंचोली को सड़क पर साइकल दौड़ाते हुए देखा गया. साइकिलिंग करते हुए उनकी खुशी देखते ही बन रही है. लेकिन एक्टर अपनी खुशी में इतने मदहोश हैं कि वो भूल गए हैं कि ये कोरोना काल का समय है.
सूरज ने अपने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा है. वो बांद्रा की सड़कों पर घूम तो रहे हैं, लेकिन बिना किसी सावधानी के. उनके साथ कुछ और लोग भी साइकिल चलाते दिख रहे हैं. हैरानी इस बात की है कि उनके पीछे जो शख्स साइकिल चला रहे हैं उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा है.
ऐसे में सूरज पंचोली का मास्क ना लगाना कई तरह के सवाल खड़े करता है. बता दें कि कुछ दिन पहले सैफ अली खान को भी बिना मास्क देखा गया था. तब सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब जब सूरज की ये फोटोज वायरल हैं, उन्हें भी निशाने पर लिया जा सकता है.
सूरज पंचोली वैसे तो लाइमलाइट से दूर चल रहे हैं, लेकिन जिया खान केस की वजह से खबरों में बने रहते हैं. हाल ही में जिया खान की मां ने सलमान खान पर कई तरह के आरोप लगा दिए थे. तब सूरज की मां ने उन आरोपों का खंडन किया था और सलमान का बचाव करती नजर आई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सूरज पंचोली को पिछली बार फिल्म सैटेलाइट शंकर में देखा गया था. फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही थी और ना ही सूरज को वो लोकप्रियता दिलवा पाई थी जिसकी उम्मीद वो लगाए बैठे थे.
(YOGEN SHAH)