'द कॉस्मोपॉलिटन फन फीयरलेस फीमेल अवार्ड' बाकी सभी अन्य अवार्डों से हट के है और इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोग शामिल होते हैं.
इस वर्ष यह अवार्ड समारोह मुंबई में आयोजित किया गया जिसमें कई नामी, ग्लैमरस महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की. इनमें दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और कोयल पुरी भी शामिल थे.
शाहरुख ने तुझे देखा तो ये जाना सनम गाने को लड़की की आवाज में गाकर खूब वाहवाही बटोरी. शाहरुख को मोस्ट फन फीयरलेस मेल ऑफ ऑल टाइम के अवार्ड से नवाजा गया जबकि समारोह में शामिल नहीं हो सकी करीना कपूर को फन फीयरलेस फीमेल ऑफ ऑल टाइम के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
बॉलीवुड की धड़कन बन चुकी कैटरीना कैफ को फन फीयरलेस फीमेल का अवार्ड मिला. मोनिषा जयसिंह द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत ड्रेस पहने समारोह में पहुंची कैटरीना कॉस्मो वुमन के लिए एकदम सही एंबेसेडर थी.
दीपिका पादुकोण को सबसे सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा गया. ग्रे रंग के गाउन में समारोह में शिरकत करने पहुंची दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थी.
प्रियंका चोपड़ा और अभय देयोल बेस्ट मेल और बेस्ट फीमेल श्रेणी में नामित थे. जींस और शर्ट पहने देयोल ने कहा कि अवार्ड समारोह में जाना उन्हें बेहद पसंद है.
अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अभिनेता रितेश देशमुख.
अभिनेता श्रेयस तलपड़े भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को खेल श्रेणी में सम्मानित किया गया. हालांकि वो समारोह में हिस्सा नहीं ले सकीं.
समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे अभिनेता राहुल बोस फोटोग्राफरों को पोज देते हुए.
अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंची और उन्होंने फोटोग्राफरों को निराश नहीं किया.