देशभर में अनलॉक 2 की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इसी के साथ धीरे-धीरे काम भी पटरी पर लौट रहा है. शूटिंग शुरू हो चुकी हैं और स्टार्स भी काम के सिलसिले से बाहर निकलने लग गए हैं. हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ, जन्नत फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान और सैफ अली खान समेत कई सारे स्टार्स नजर आए.
टाइगर श्रॉफ हमेशा की तरह अपने कैजुअल लुक में नजर आए. वे ब्लैक आउटफिट में थे और मैचिंग मास्क भी लगा रखा था.
जन्नत मूवी फेम एक्ट्रेस सोनल चौहान सिंपल लुक में नजर आईं. सोनल को जुहू में स्पॉट किया गया.
एक्टर ऋतिक रोशन भी अपनी कार में बैठे नजर आए. उन्होंने सेफ्टी पर्पज को ध्यान में रखते हुए पीपीही किट ली हुई थी.
एक्टर सैफ अली खान हमेशा की तरह पायजामा और टी-शर्ट पहने कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने रेड कलर की प्रिटेंड रुमाल से फेस कवर कर रखा था. कुछ समय पहले ही एक्टर मास्क ना पहनने की वजह से ट्रोल भी हुए थे.
कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को एक सैलून पर स्पॉट किया गया.
एक्टर राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शॉपिंग के लिए जाते वक्त स्पॉट किए गए.
मास्क लगाए हुए रंगरेज फेम एक्टर जैकी भगनानी भी नजर आए. जैकी को बांद्रा में स्पॉट किया गया.
फोटो क्रेडिट- योगेन शाह