scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा

हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 1/10
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्तांकोविक ने 30 जुलाई को बेबी बॉय का वेलकम किया था. तभी से दोनों पैरेंटहुड को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही वे सोशल मीडिया पर बेटे की क्यूट फोटो भी शेयर करते हैं.
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 2/10
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपल ने अपने नन्हे राजकुमार का क्या नाम रखा है. अब इसका खुलासा खुद हार्दिक पंड्या ने इंस्टा स्टोरी में किया है.
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 3/10

हार्दिक ने इंस्टा स्टोरी पर टॉय कार की एक फोटो शेयर की है. पोस्ट में इस गाड़ी के लिए कार डीलरशिप स्टोर का धन्यवाद करते हुए हार्दिक ने लिखा- अगस्तया की पहली AMG.

Advertisement
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 4/10
मतलब हार्दिक-नताशा ने अपने बेटे का नाम अगस्तया रखा है. नताशा और हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, दोनों की तस्वीरें वायरल रहती हैं.

हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 5/10
पिछले दिनों नताशा ने बेटे को गोद में खिलाते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटोज में मां-बेटे की बॉन्डिंग साफ देखने को मिली थी. हालांकि अभी तक हार्दिक-नताशा ने बेटे का पूरा चेहरा नहीं दिखाया है.
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 6/10
कपल हर फोटो में बेटे का साइड प्रोफाइल ही दिखाता है. 31 मई को कपल ने अपने पैरेंट्स बनने की गुडन्यूज शेयर की थी. नताशा के बेबी शावर की तस्वीरों के साथ ये खुशखबरी साझा की गई थी.
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 7/10

नताशा ने अपना प्रेग्नेंसी फेज बेहद एन्जॉय किया. दोनों ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया था. जहां नताशा ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था.
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 8/10

प्रेग्नेंसी के दौरान नताशा के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आया था. हार्दिक ने भी अपनी मंगेतर को खुश करने और उन्हें सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ा था.
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 9/10
नताशा और हार्दिक की जोड़ी काफी पॉपुलर है. हार्दिक इंस्टा पर बेबी के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों की जिंदगी में बच्चे के आने के बाद खुशियां डबल हो गई हैं.

Advertisement
हार्दिक-नताशा ने क्या रखा अपने बेटे का नाम? क्रिकेटर की पोस्ट से खुलासा
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement