खूबसूरत और बोल्ड अमेरिकन एक्ट्रेस और सुपरमॉडल केट अपटन का आज जन्मदिन है. 10 जून, 1992 को यूएस में पैदा हुई यह अदाकारा कई जानी
मानी मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी हैं. इस अदाकारा के जन्मदिन पर आइए तस्वीरों में देखें उनके कुछ खास तस्वीरें.
केट ने इस बार अपना इस अंदाज में मनाया और अपने बर्थडे की ये तस्वीर फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की.
केट की यह तस्वीर न्यूयॉर्क के वारविक में फोटो शूट के दौरान क्लिक की गई है.
केट कहती हैं, 'मेरे व्यक्तित्व में एक संपूर्ण लड़की और एक टॉमब्वॉय, दोनों वाली बातें हैं. जब मै अपने शहर में होती हूं तो एक लड़की हूं और शहर से बाहर जाते ही एक टॉमब्वॉय हूं. '
केट कई जानी मानी मैग्जीन की कवरगर्ल रह चुकी हैं. वह सबसे ज्यादा मैग्जीन के स्विमसूट इशू के लिए चर्चा में रहती हैं.
'टावर हीस्ट', 'द अदर वीमेन', 'द मास्टरपीस' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में केट अपनी अदायगी का जलवा बिखेर चुकी हैं.
केट को जानवरों से बेहद लगाव है. उन्हें कुत्तों के साथ समय बिताना बेहद पसंद है.