सलमान खान की ब्लॉकबस्टर हिट 'दबंग' की सीक्वल दबंग-2 रिलीज हो गई है.
फिल्म विशेषज्ञ इस बात पर दांव लगा रहे है कि 'दबंग-2' बॉक्स ऑफिस पर 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं.
'दबंग-2' के निर्माता अरबाज खान का भी कहना है सलमान खान ही किसी सलमान खान फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
सलमान खान की 2010 रिलीज दबंग जहां गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित थी.
वहीं 'दबंग 2' की कहानी एक मेट्रोपॉलिटन सिटी में फिल्माई गयी है. लेकिन इसके बावजूद चुलबुल पांडे और रज्जो किरदार अपने उसी गांव वाले सरल स्वभाव में नजर आएंगे.
चुलबुल पांडे एक ईमानदार पुलिस मैन के किरदार में दिखेंगे तो रज्जो पुलिस ऑफीसर की एक सीधी साधी पत्नी के रुप में.
इस फिल्म में करीना कपूर का एक आइटम सॉन्ग भी है.
एक बार फिर वापस आ गया है 'चुलबुल पांडे'. 'दबंग 2' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
आपका अपना 'चुलबुल पांडे' जो बना था बॉक्स ऑफिस का दबंग.
चुलबुल पांडे यानी सलमान खान एक बार फिर अपने उसी अंदाज में वापस आ रहे है जिसकी छाप फिल्म 'दबंग' में देखने को मिली थी.
चुस्त पुलिस की वर्दी. शर्ट की कॉलर की पिछली तरफ लटकता हुआ एवियेटर चश्मा.
रिलीज किए गए फर्स्ट लुक में सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला स्टाइल साफ झलक रहा है.
थिएटर में इस फिल्म का ट्रेलर 'सन ऑफ सरदार' के साथ जारी होगा.
'दबंग 2' में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर साथ नजर आएंगे.
सलमान के मुताबिक यह झलक नए जमाने के उन लोगों के लिए है जो उनकी फिल्मों की खबरों के लिए मीडिया के नए साधनों का प्रयोग करते हैं.
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' की पहली झलक सलमान के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी रिलीज की गई.
फिल्म 'दबंग-2' में सलमान खान की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा होंगी.
अरबाज खान पहली बार निर्देशक बने हैं.
यह सलमान अभिनीत 'दबंग' का सिक्वल है और इसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दीपक डोबरियाल ने काम किया है.
दबंग 2' के पोस्टर्स जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड किए, तो फैन्स ने कॉमेंट्स की बौछार कर दी.
'दबंग' में सलमान खान का गर्दन के पीछे चश्मे को रखना उस वक्त यूथ में इतना ज्यादा हिट हुआ था कि हर कोई उसी स्टाइल में चश्मा लगाए नजर आता था.
फिल्म दंबग की रिकॉर्ड तोड़ सफलता को देखते हुए सलमान की दबंग फिलम का सीक्वल एक बार फिर से अर्थात दबंग-2 आने को तैयार है.
चुलबुल पांडे एक बार फिर अपने जलवे दिखाएंगे.
हाल ही में करीना कपूर ने इस फिल्म के लिए "फेविकोल" नामक आइटम सॉंग किया.
सलमान की फिल्म दबंग में मलाइका अरोडा ने मुन्नी बदनाम हुई आइटम सॉंग ने लोगों के दिलों मे खूब जगह बनाई.
सूत्रों के अनुसार इस बार दबंग-2 में मलाइका का मुन्नी वाला टाइटल सॉंग नहीं होगा.
बल्कि मलाइका अरोड़ा खान पर फिल्माया गया एक फड़कता गीत भी फिल्म में नजर आने वाला है.
अरबाज पहली बार निर्देशक बने हैं, लेकिन निर्देशक कोई भी हो, फिल्म में सलमान हो तो इसके सफल होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं.
दबंग 2 का ट्रेलर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार के साथ ही 13 नवंबर को रिलीज होगा.
जैसा की सभी जानते हैं कि सन ऑफ सरदार में भी सलमान खान ने एक गाने पर परफॉर्म किया है. साथ ही वो जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं.
'दबंग 2' में 'दबंग' की ही हिट जो़डी सोनाक्षी सिन्हा और सलमान दोहराए जाएंगे.
इस बार की फिल्म और भी चर्चा में है क्योंकि पिछली बार जहां मलाइका अरो़डा खान ने फिल्म में आइटम सॉंग किया था वहीं इस सीक्वल में करीना कपूर एक आइटम सांग करेंगी.
इस आइटम सॉंग का नाम है फेविकॉल. अब देखिये फेविकॉल से करीना इस फिल्म की सफलता कितनी मजबूत करती हैं.
अब यह देखना होगा कि अभिनव कश्यप के निर्दशन के बगैर क्या दबंग-2 वहीं सफलता दोबारा दोहरा पाएगी?
इस फिल्म में भी सलमान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को रिपीट किया गया है. जबकि विलेन सोनू सूद की जगह प्रकाश राज लेंगे.
दबंग-2 में दर्शकों को न केवल एक्शन सीन और अधिक देखने को मिलेंगे, बल्कि दबंग-2 विलेन को भी दमदार भूमिका दी गई है.
इंटरनेट पर जारी किया गया दबंग-2 पोस्टर बहुत कुछ कहता हैं. मसलन दबंग-2 में सल्लू मियां का एवियेटर चश्मा घायल हो चुका है यानी छेदी सिंह का भाई इस बार सलमान खान पर भारी पड़ेगा.
'दबंग 2' का फर्स्क लुक रिलीज कर दिया गया है.
उनकी शर्ट की पिछली तरफ लटक रहा है चुलबुल पांडे का प्रिय गॉगल्स
फिल्म 'दबंग 2' का टीजर 10 नवंबर को बिग बॉस के शो पर रिलीज किया गया. इस दौरान फिल्म के निर्देशक अरबाज खान भी मौजूद थे.
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर सलमान खान बिग बॉस पर जारी किया.
इस फिल्म का निर्देशन सलमान खान के भाई अरबाज खान ने किया है.
निर्माता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान की यह फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज होगी.