scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सेक्स कॉमेडी के लिए फेमस है ये एक्टर, उड़ाया था इंदिरा गांधी का मजाक

सेक्स कॉमेडी के लिए फेमस है ये एक्टर, उड़ाया था इंदिरा गांधी का मजाक
  • 1/4
दादा कोंडके की 1975 में आई फिल्‍म पांडू हवलदार बेहद चर्चित रही थी. इसमें उन्होंने टाइटल कैरेक्‍टर निभाया था. इस फिल्‍म के बाद ही हवलदारों को पांडु कहा जाने लगा था. उनकी अन्‍य चर्चित फिल्‍मों में सोंगाड्या, आली अंगावर आदि हैं.
सेक्स कॉमेडी के लिए फेमस है ये एक्टर, उड़ाया था इंदिरा गांधी का मजाक
  • 2/4
कोंडके अपने मराठी नाटक विच्छा माझी पूरी करा के लिए भी ख्या त हैं. इसे कांग्रेस विरोधी नाटक माना जाता है. इसमें इंदिरा गांधी का मजाक उडाया गया था. दादा कोंडके ने इसके 11 सौ से अधिक स्टेह शोज किए थे.
सेक्स कॉमेडी के लिए फेमस है ये एक्टर, उड़ाया था इंदिरा गांधी का मजाक
  • 3/4
उन्होंअने राजनीति में भी अपनी पूरी दखलंदाजी रखी. वे शिवसेना से जुड़े. कोंडके शिवसेना की रैलियों में भीड़ जुटाने का काम करते थे. साथ ही अपने प्रतिद्वांदियों पर जमकर हमला बोलते थे.
Advertisement
सेक्स कॉमेडी के लिए फेमस है ये एक्टर, उड़ाया था इंदिरा गांधी का मजाक
  • 4/4
दादा कोंडके का असली नाम कृष्णा कोंडके था. उनका बचपन छोटी मोटी गुंडागिर्दी के बीच बीता. दादा ने एक बार कहा था कि वे ईंट, पत्थर, बॉटल आदि को अपने झगड़ों में इस्तेामाल करते थे.
Advertisement
Advertisement