गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर बनी फिल्म 'डैडी' से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने बॉलीवुड में एंट्री की है.
ऐश्वर्या 27 साल की हैं और वो मणि रत्नम की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी.
ऐश्वर्या साल 2010 में तमिल डांसिंग कॉम्पटिशन Maanada Mayilada के तीसरे सीजन को जीतकर फेमस हुई थीं.
ऐश्वर्या साउथ का जाना-माना चेहरा है. उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्में की हैं.
ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत सन टीवी के कॉमेडी शो Asathapovadhu Yaru के होस्ट के रूप में की थी.
ऐश्वर्या ने फिल्म Kaaka Muttai में सिंगल मदर का रोल निभाया था.
फिल्म डैडी में वो अरुण गवली की पत्नी आशा गवली के रोल में नजर आ रही हैं.
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा- डैडी मेरे लिए बहुत ही अमेजिंग बॉलीवुड डेब्यू है. इसमें मैं टिपिकल बॉलीवुड हीरोइन की तरह नहीं हूं. यह परफॉर्मेंस-ऑरिएंटेड रोल है.
अपने को-स्टार अर्जुन रामपाल के बारे में ऐश्वर्या ने कहा- अर्जुन रामपाल सबसे शानदार को-स्टार हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा.
Pictures: Twitter/aishwarya rajessh