शो पर आज सलमान खान बाल दिवस मनाते हुए दिखेंगे. वहीं जरीन खान और डेजी शाह अपनी आगामी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' को प्रमोट करते भी नजर आएंगे.
सलमान खान बिग बॉस 9 में आज कुछ बच्चों के साथ बाल दिवस मनाते हुए दिखेंगे.
डेजी शाह सलमान के साथ 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' पर डांस करती दिखेंगी.
सलमान खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली ये दोनों अभिनेत्रियां सलमान संग बिग बॉस के स्टेज पर आग लगाते नजर आएंगी.
सलमान अपनी फिल्म रेडी के गाने 'कैरेक्टर ढ़ीला है' पर जरीन और डेजी के साथ थिरकते हुए दिखेंगे.
दोनों अभिनेत्रियों के अलावा फिल्म 'हेट स्टोरी 3' के एक्टर करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी भी शो पर मौजूद थे.
सबसे बड़ा सरप्राइज आएगा पिछले सीजन के विजेता रह चुके गौतम गुलाटी के शो पर एंट्री लेने से.
एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के बाद गौतम घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में जाएंगे.
अब देखना होगा गौतम की एंट्री कितना धमाल मचाएगी.
जब गौतम घर में आएंगे तो एक सदस्य बाहर होगा.