scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन

100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 1/10
 'बाजीगर' के मदन चोपड़ा यानी दलिप ताहिल का जन्म 30 अक्टूबर 1952 को आगरा में हुआ था. आज वो 65 साल के हो गए हैं. 100 से भी ज्यादा फिल्में करने वाले दलिप को यूके में एक्टिंग करने पर बैन लगा दिया गया था.
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 2/10
दलिप स्कूल के समय से ही प्ले में हिस्सा लेते थे, लेकिन उन्होंने कभी फिल्मों में काम करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने उन्हें एक नाटक में देखा था और उसके बाद फिल्म 'अंकुर' (1974) में हीरो के दोस्त के रोल में कास्ट कर लिया.
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 3/10
दलिप ने फिल्मों में विलेन और कॉमेडी सभी तरह के रोल निभाए हैं. वो 'कयामत से कयामत तक', 'राम लखन', 'त्रिदेव', 'दीवाना', 'बाजीगर', 'डर', 'इश्क', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'कहो ना प्यार है' में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं.
Advertisement
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 4/10
2007 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'सजना वे सजना' में काम किया. उन्होंने 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' और 'बुनियाद' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है.
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 5/10
उन्होंने इंटरनेशनल शो 'ईस्टएंडर्स' में भी काम किया है. इस शो की शूटिंग के दौरान काफी विवाद हो गया था. यूके में उनके वर्क वीजा पर बैन लगा दिया गया था.
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 6/10
दलिप ने अपने वकील पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनके वीजा एप्लिकेशन में गलतियां की थी.
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 7/10
दलिप 2002 में मुंबई से यूके गए थे. वहां उन्हें वीजा मिला था, जिसके तहत वो यूके में आराम से काम कर सकते थे. उनके वकील ने दलिप से कहा था कि उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है, लकिन सच्चाई यह थी कि वकील ने वीजा के लिए अप्लाई ही नहीं किया था.
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 8/10
इसके बाद वकील ने दलिप को सलाह दी कि उन्हें अपनी कंपनी के द्वारा वर्क परमिट के लिए आवेदन करना चाहिए. इसके बाद दलिप ने ऐसा ही किया था.
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 9/10
 2003 के अगस्त में इमिग्रेशन सर्विसेज के साथ इंटरव्यू में दलिप को पता चला कि वो गलत वीजा के साथ ही यूके में काम कर रहे थे.
Advertisement
100 से ज्यादा फिल्में कर चुका है ये एक्टर, UK में लगा था एक्टिंग पर बैन
  • 10/10
इसके बाद दलिप को यूके छोड़ना पड़ा था.
Pictures: Facebook/Dalip Tahil
Advertisement
Advertisement