scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये है वो हीरोइन जिसे आमिर की फिल्म में मिला कटरीना से ज्यादा 'भाव'

ये है वो हीरोइन जिसे आमिर की फिल्म में मिला कटरीना से ज्यादा 'भाव'
  • 1/5
बॉलीवुड में कब किसकी किस्मत चमक जाए कुछ पता नहीं. ऐसा ही कुछ हुआ है दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ जिन्हें आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में लीड एक्ट्रेस बना दिया गया है. कटरीना कैफ को लीड से हटाकर अब फातिमा को उनकी जगह दे दी गई है.
ये है वो हीरोइन जिसे आमिर की फिल्म में मिला कटरीना से ज्यादा 'भाव'
  • 2/5
अपनी अपकमिंग फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के प्रमोशन इवेंट के दौरान आमिर ने इस बात का खुलाया करते हुए कहा कि फातिमा सना शेख फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी.  वहीं कटरीना कैफ सिर्फ कुछ गानों का हिस्सा होंगी. खबरों की मानें तो आमिर के इस बयान के बाद से ही कटरीना का काफी अपसेट हैं. वहीं सेट पर कटरीना और फातिमा के बीच भी कोल्ड वार जैसे हालात बन गए हैं.
ये है वो हीरोइन जिसे आमिर की फिल्म में मिला कटरीना से ज्यादा 'भाव'
  • 3/5
आमिर की इस बात से साफ हो गया है कि कटरीना कटरीना अब फिल्म की हीरोइन नहीं हैं.  धूम 3 में आमिर के साथ नजर आई उनकी जोड़ी का धमाल अब इस फिल्म में देखने को नहीं मिलेगा. 
Advertisement
ये है वो हीरोइन जिसे आमिर की फिल्म में मिला कटरीना से ज्यादा 'भाव'
  • 4/5
फातिमा सिर्फ आमिर के ही नहीं उनकी फैमिली के भी काफी क्लोज हैं और उन्हें ईद के मौके पर आमिर के परिवार के साथ देखा गया था.
ये है वो हीरोइन जिसे आमिर की फिल्म में मिला कटरीना से ज्यादा 'भाव'
  • 5/5
बता दें कि हाल ही में फातिमा को उनके एक फोटो पोस्ट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. इस फोटो में फातिमा साड़ी में नजर आ रही हैं.
Advertisement
Advertisement