आमिर खान की फिल्म 'दंगल' रिलीज हो गई है और हमेशा की तरह एक बार फिर से आमिर ने समाज के एक बड़े मुद्दे को अपनी फिल्म की कहानी का आधार बनाया है.
आइए जानें, आमिर की ऐसी ही पांच फिल्मस के बारे में जो जिंदगी के कई सबक सिखाती हैं...
1. रंग दे बंसती
'रंग दे बंसती' कॉलेज से निकलें उन युवाओं की कहानी थी जो देश के तौर तरीकों से खफा थे. ये कहानी युवाओं के अंदर के जोश और सिस्टम से लड़ने को जज्बे को दिखाने की कोशिश करती है.
2. तारे जमीन पर
'तारे जमीन पर' एक ऐसे बच्चे की कहानी थी जो डिस्लेक्सिया की बीमारी से संघर्ष कर रहा है. इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि हर बच्चा खास है.