scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday

'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 1/19
फि‍ल्‍म 'फायर', 'अर्थ', 'बवंडर', 'बिफोर द रेन्‍स' जैसी कई बेहतरीन फिल्‍मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्‍टर डायरेक्‍टर नंदिता दास का आज जन्‍मदिन है. नंदिता का जन्‍म 7 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 2/19
दिल्‍ली में पली बढ़ी नंदिता के पिता जाने माने उड़िया पेंटर जतिन दास हैं और उनकी मां वर्षा लेखक हैं.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 3/19
दिल्‍ली के मिरांडा हाउस (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली) से ज्‍योग्राफी में बेचलर डिग्री ली. इसके अलावा नंदिता ने दिल्‍ली के 'दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ सोशल वर्क' से सोशल वर्क में मास्‍टर डिग्री की तालीम भी हासिल की.
Advertisement
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 4/19
डस्‍की ब्‍यूटी नंदिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जन नाट्य मंच नाम के थिएटर ग्रुप से की.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 5/19
बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में अपनी बे‍हतरीन एक्टिंग के जरिए नाम कमाने वालीं नंदिता को दीपा मेहता की फिल्‍म 'फायर' में उनके रोल के लिए काफी सरहाना मिली.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 6/19
इंडस्‍ट्री की इस बेहतरीन अदाकारा ने लगभग 10 अलग-अलग भाषाओं में फिल्‍में की. जिनमें हिन्‍दी, अंग्रेजी, बंगाली, मलयालम, तेलुगू, उर्दू, तमिल, मराठी, उडि़या, और कन्‍न्‍ड शामिल हैं.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 7/19
नंदिता के निजी जीवन की बात करें तो, उन्‍होंने 2002 में सोम्‍या सेन से शादी की. लेकिन कुछ सालों बाद 2009 में इस कपल का तलाक हो गया. उसके बाद नंदिता दास ने 2010 में मुंबई बेस्‍ड इंडस्‍ट्रलिस्ट सुबोध मस्‍कारा से शादी की.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 8/19
नंदिता और उनके पति सुबोध मस्‍कारा का एक बेटा भी है. जिसका नाम विहान है.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 9/19
नंदिता दास को वी शांताराम अवार्ड समारोह के दौरान उनकी निर्देशित 'फिल्‍म' फिराक के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित निर्देशक का अवॉर्ड भी मिला था.
Advertisement
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 10/19
दीपा मेहता की फिल्‍म 'फायर' में शबाना आजमी और नंदिता दास की फिल्‍म काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्‍म में लेस्बियन लव दिखाया गया था. फिल्‍म में दोनों अदाकाराओं को किस करते हुए दिखाया गया था.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 11/19
लीक से हट कर फिल्‍मों का चयन करने वाली इस एक्‍ट्रेस की 1999 में रॉकफोर्ड' नाम की फिल्‍म आई थी. इस फिल्‍म में टीचर और स्‍टूडेंट के लव रिलेशन को फिल्‍माया गया. फिल्‍म में नंदिता ने टीचर का रोल अदा किया था.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 12/19
नंदिता डायरेक्‍टर ओनिर की अंग्रेजी सब-टाइटल्स के साथ रिलीज हुई फिल्‍म ‘आई एम’ में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 13/19
अपने दोस्‍तों के साथ नंदिता दास ने यह तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 14/19
नंदिता दास वुमन रिजरवेशन बिल को पास करवाने के लिए जंतर मंतर में चले कैंपेन का भी हिस्‍सा बनी थीं.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 15/19
जाने-माने इंडियन इकोनमिस्‍ट और फिलॉस्‍फर अमृत्‍या सेन के साथ नंदिता दास की मुलाकात की ए‍क तस्‍वीर
Advertisement
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 16/19
नंदिता दास ने देश में गोरे रंग के प्रति लोगों के नजरिया बदलने और गोरे रंग के लिए बनाई गए कई प्रोडक्‍ट्स की ऐड के खिलाफ डार्क एंड ब्‍यूटीफुल नाम का कैंपेन की शुरुआत की.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 17/19
फ्रेंच गर्वमेंट ने नंदिता दास को 2008 में 'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स' के अवॉर्ड से भी नवाजा है.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 18/19
इसके अलावा 2005 में नंदिता कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर भी शामिल हो चुकी हैं.
'डार्क एंड ब्‍यूटीफुल' एक्‍ट्रेस नंदिता दास Happy birthday
  • 19/19
नंदिता दास ने 2007 में इंडियन-ब्रिटिश फिल्‍म 'बिफोर द रेन्‍स' में बतौर लीड एक्‍ट्रेस अभिनय किया था.
Advertisement
Advertisement