बॉलीवुड में 'स्टार किड' की चर्चा हमेशा रहती है. कभी फिल्मों के कारण तो कभी घरेलू कारणों से वह सुर्खियां बटोरते हैं. इनमें कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने 'स्टार किड' के तौर पर करियर की शुरुआत की, लेकिन समय के साथ खुद की भी एक अलग पहचान बनाई. जबकि फीमेल स्टार किड की एक नई पौध भी तैयार है, जो आने वाले समय में सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने की तैयारी में है, लेकिन कई कारणों से अभी भी चर्चा में है.
बॉलीवुड के 'क्राइम मास्टर गोगो' की बेटी श्रद्धा कपूर की झोली में 'आशिकी 2' से लेकर 'एक विलेन' जैसी हिट फिल्में हैं. 'उंगली' में उनके आइटम नंबर को भी खूब सराहा जा रहा है. वैसे श्रद्धा की इच्छा अपने पिता के साथ भी फिल्म करने की है.
'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिलवक्त बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सफल एक्ट्रेस में शुमार है. 'दबंग खान' सलमान के साथ फिल्म 'दबंग' से डेब्यू करने वाली सोनाक्षी का फिल्मी सफर लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. 2014 में वह अजय देवगण के साथ 'एक्शन जैक्सन' तो रजनीकांत के साथ 'लिंगा' में नजर आने वाली हैं.
साल 2007 में 'सांवरिया' से लेकर 2014 में 'खूबसूरत' तक सोनम कपूर के हिस्से में सिनेमाई पर्दे पर जमकर लव और रोमांस आया. 'प्लेयर्स' में उनके पास थोड़ा हटके रोल था, लेकिन सोनम अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं.
कपूर खानदान की विरासत को आगे बढ़ाते हुए रणधीर कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा
कपूर ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. लेकिन शादी के बाद वह फिल्मों से
गायब हो गई हैं. हालांकि उन्होंने कमबैक की कोशिश की थी, लेकिन काम नहीं
बन पाया.
कपूर खानदान की दूसरी बेटी करीना कपूर अपनी बड़ी बहन से इतर 'सैफिना' बनने के बाद भी बॉलीवुड में मजबूत पकड़ रखती हैं. वह अगले साल सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान' में नजर आने वाली हैं.
कमल हसन की बेटी श्रुति हसन ने साल 2000 में फिल्म 'हे राम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें 2009 में रिलीज 'लक' में पहचान मिली. हालांकि अपनी खूबसूरती के मुकाबले वह बॉलीवुड में अभी तक कुछ खास जगह नहीं बना पाई हैं. लेकिन तमिल फिल्मों में श्रुति हसन की अच्छी पैठ है.
कॉमेडी और डांस के सुपरस्टार गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा का एक्टिंग करियर आखिरकार शुरू हो रहा है. लेकिन इस एंट्री में एक ट्विस्ट है. नर्मदा अपने असल नाम से नहीं बल्कि टीना आहूजा के नाम से फिल्मी दुनिया में जानी जाएंगी. उनकी पहली फिल्म के हीरो होंगे पंजाबी फिल्मों के स्टार और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल. वैसे नर्मदा की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने अभी 30 फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए हैं.
'अन्ना' सुनील शेट्टी भी अपनी बेटी अथिया को बॉलीवुड में एंट्री देने वाले हैं. लेकिन दिलचस्प यह है कि अथिया की डोर सलमान खान के हाथों में है. सलमान इन दिनों सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ का प्रोडक्शन कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए वह आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं.
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल अपनी मां हेमा मालिनी की तरह बेहतरीन डांसर
हैं, लेकिन अफसोस वह एक उम्दा एक्ट्रेस नहीं बन पाईं. 2002 में फिल्म 'कोई
मेरे दिल से पूछे' से ईशा ने सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री की, लेकिन 9 साल के
लंबे करियर में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. हाल ही उनकी शादी हुई है,
लिहाजा वैवाहिक जीवन का लुत्फ उठा रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. अब बारी है उनकी बेटी कृष्णा की. आजकल वह भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन किसी फिल्म की वजह से नहीं. वह अपने ब्वॉयफ्रेंड स्पेंसर जॉनसन के बूते लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. कृष्णा खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार कर रही हैं. हाल ही उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेल्फी डाली है, जिसमें जॉनसन उन्हें किस कर रहे हैं.
राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश खन्ना और मां डिम्पल कपाड़िया के बाद परिवार में अभिनय को जिंदा रखा. 15 से अधिक फिल्मों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद ट्विंकल ने एक्टर अक्षय कुमार से 2001 में शादी की और फिर फिल्मों को 'बाय बाय' कह गईं.