पंजाब से प्रेरित अपने कलेक्शन के साथ डिजाइनर रितु बेरी ने दिल्ली में आयोजित 'कुटूर फैशन वीक 2013' में अपना डेब्यू किया.
पंजाबी रॉक एंड रोल नाम से अपने शो में रितु ने पंजाब का सब कुछ समेट लिया.
रितु ने इस मौके पर कहा कि मैं फैशन शो के दौरान लाइव परफॉर्म करना चाहती थी और आज मेरा सपना पूरा हो गया है.
कुछ ऐसा अंदाज दिखा रितु के शो में.
'कुटूर फैशन वीक 2013' में फैशन डिजाइनर रितु बेरी के कलेक्शन ने भी खूब धूम मचाई.
रितु बेरी ने अपने शो में पंजाब का हर रंग घोल दिया.
रैंप पर ऐसे अंदाज के बारे में आप क्या कहेंगे.
दिल्ली की क्लासिकल सिंगर सुनंदा शर्मा ने रितु बेरी के शो के दौरान जस्सी के साथ हिट पंजाबी गाने गाए.
रितु बेरी ने इस मौके पर कहा कि मैं पंजाबी हूं और मैंने अपने रिति-रिवाजों से ही यह प्रेरणा ली है.
रितु ने अपने कलेक्शन के बारे में कहा कि इस कलेक्शन को पेश करके मुझे बहुत खुशी हुई है.
रितु ने बताया कि इस कलेक्शन को बनाने में उन्हें 6 महीने वक्त लगा और इसका रिजल्ट देखकर मैं खुश हूं.
ब्राइडल कलेक्शन में सिल्क वेल्वेट, जरी, सैटिन और नेट का प्रयोग किया गया है.
रितु बेरी की बेटी भी इस शो के दौरान रैंप पर उतरी.
डिजाइनर मनीष अरोड़ा ने अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए 'कुटूर फैशन वीक 2013' के चौथे दिन भारतीय दुल्हन के परिधानों का संग्रह पेश किया.
मनीष ने अपने शो का नाम ‘इंडियन’ रखकर संग्रह पेश किया.
इस मौके पर मनीष ने कहा, ‘मैं वर्षों बाद भारतीय शो करने की कोशिश कर रहा था. यह संभवत: मेरा पहला पूरी तरह से भारतीय शो है.’
मनीष ने कहा, मैंने खुद को करीब 10 साल पहले ले जाने की कोशिश की.
मनीष ने कहा, मुझे लगता है कि मनीष अरोड़ा की दुल्हन ऐसी है जो शर्मीली नहीं है, जो भीड़ के सामने खड़ी है और उसे खुद पर गर्व है.
मनीष ने अपने इस संग्रह में सिंथेटिक का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया.
उन्होंने अपने इस संग्रह में शिफॉन, जार्ज, केप और हाथ से बने रेशम की जरी का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने इस दौरान कुर्ता, चूड़ीदार, लहंगा, बंद गला, अनारकली और साड़ी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान पेश किए.
मनीष ने अपने संग्रह की पेशकश के दौरान ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के गाने बजाए.
मनीष ने बताया कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पिछले साल की उनकी पसंदीदा फिल्म है.
अपने शो के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करता हुई एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करता हुआ एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करती हुई एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करती हुई एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करती हुई एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करती हुई एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करती हुई एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करती हुई एक मॉडल.
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करती हुई एक मॉडल.
दीपिका पादुकोण सुनहरे और चमकीले धागों से की गई एम्ब्रॉयडरी कारीगरी वाले गहरे नीले रंग के लहंगे में रैंप पर दिखाई दीं.
दीपिका के बारे में मनीष ने कहा, उनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं. कई बार हम एक दूसरे से सहमत नहीं होते, लेकिन फिर दीपिका मान जाती हैं. हमने एक साथ कई फिल्मों में उनके लुक पर काम किया है, जो अपने आप में ट्रेंड बन जाता है.
इस भव्य रैंप पर शो के अंत में जब रॉयल ब्लू वेल्वेट लहंगा-चोली में दीपिका पादुकोण ने वॉक किया तो हॉल तालियों से गूंज उठा.
मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करते हुए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण सुनहरे और चमकीले धागों से की गई एम्ब्रॉयडरी कारीगरी वाले गहरे नीले रंग के लहंगे में रैंप पर दिखाई दीं. जबकि शाहरुख काले सूट में हमेशा की तरह शानदार नजर आए.
'कुटूर फैशन वीक 2013' के दिन रविवार को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने विक्टोरियन एरा के लुक में रैंप वॉक किया.
अपने संग्रह के बारे में बात करते हुए मनीष मल्होत्रा ने कहा, 'इन परिधानों को डिजाइन करते समय मेरे दिमाग में किसी महारानी की छवि उभरती थी, जो भारी भरकम परतदार लहंगे में सोने से लदी हुई अपने महल के गलियारे में चहल कदमी कर रही हो.'
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए परिधानों में रैंप वॉक करता हुईं मॉडल्स.