टैबलिसि में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने पर 9 लोगों की मौत हो गई. लेकिन इसी बाढ़ की वजह से यहां के चिड़ियाघर के जानवरों के पिंजरे भी टूट गए, जिस कारण रविवार को शहर की सड़कों पर तमाम खतरनाक जानवर खुलेआम घूमते नजर आए.
बारिश के बाद यहां वेरे नदी का रौद्र रूप देखने को मिला, जिसमें दर्जनों इमारतें और गाड़ियां बह गईं. अथॉरिटीज के मुताबिक यहां कई मिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है.
एक भालू एक इमारत की दूसरी मंजिल की खिड़की पर जाकर बैठ गया.
हवाई जहाज से लिए इस शॉट में आप देख सकते हैं कि शहर में किस कदर तबाही हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक चिड़ियाघर से 6 शेर, 6 चीते, 7 भालू और 13 भेड़िए भागे हैं.
एक दरियाई घोड़ा जब सड़क पर घूमता पाया गया, तो लोगों ने उसकी मदद की और उसे चिड़ियाघर का रास्ता दिखाने की कोशिश की.
जॉर्जिया की राजधानी के इस चिड़ियाघर से रातोंरात करीब 30 से भी ज्यादा जानवर भाग निकले, जिनमें शेर, चीते, दरियाई घोड़े, भालू, भेड़िए आदि भी शामिल थे.
यह शेर भी चिड़ियाघर से बाहर निकल कर तबाही को देख रहा है.