scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा

अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 1/9
बॉलीवुड में अबतक शायद एक ही ऐसा महान विलेन रहा है जिसके डायलॉग्स को जितनी बार भी सुना जाए वो हर बार रोमांचित करते हैं. इस महान विलेन को बॉलीवुड का गब्बर कहा जाता है और इनका असली नाम है अमजद खान. भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म शोले में दमदार किरदार अदा करने वाले अमजद खान का आज(27 जुलाई) ही के दिन ही इंतकाल हुआ था. 27 जुलाई 1992 में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले इस महान कलाकार के बारे में आइए जानें कुछ खास बातें:
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 2/9
पाकिस्तान के पेशावर शहर में जन्मे अमजद खान ने करीब 130 फिल्मों में काम किया लेकिन क्लासिक फिल्म शोले में उनका गब्बर किरदार यादगार रहा. शोले फिल्म में विलेन के किरदार के लिए अमजद डायरेक्टर की पहली चॉइस नहीं थे.
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 3/9
अमजद खान और अमिताभ बच्चन बच्चन ने साथ में कई फिल्में की. दोनों की हीरो विलेन वाली ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया. अमिताभ ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि जब उन्होंने शोले की स्क्रि‍प्ट पड़ी तो उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि वह गब्बर का किरदार करना चाहते हैं. लेकिन रमेश सिप्पी ने उन्हें जय के किरदार के लिए चुना.
Advertisement
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 4/9
शोले में गब्बर के किरदार के लिए डैनी डेन्जोंगपा को साइन किया गया था लेकिन कुछ डेट्स ना मिलने के चलते बाद में इस किरदार के लिए अमजद खान का नाम फाइनल हुआ. और अमजद खान की भारी भरकम आवाज में फिल्म के डायलॉग्स ने फिल्म को पॉपुलर बनाने में अहम किरदार अदा किया.
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 5/9
अमजद खान और अमिताभ बच्चन की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के भी खूब चर्चे थे. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब थे और शूटिंग सेट्स पर भी इस जोड़ी का याराना देखा जाता था. अमिताभ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अमजद उन्हें मजा‍क के तौर पर Shorty बुलाते थे. अमिताभ ने बताया कि जब वह और अमजद खान सेट्स पर साथ में टहलते थे तब लोग उन्हें Shorty(अमिताभ) और Broad(अमजद) बुलाया करते थे.
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 6/9
अमिताभ और अमजद खान ने शोले के अलावा कई फिल्मों में काम किया जिनमें से महान, नास्तिक, सत्ते पे सत्ता, याराना जैसी कई फिल्में शामिल थीं.
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 7/9
अमिताभ बच्चन अमजद खान को बहुत करीबी से जानते थे. अमिताभ ने बताया कि कैसे अमजद चाय के इतने बड़े शौकीन थे कि आप गिनती नहीं कर सकते वह शूट के दौरान चाय के कितने ही कप पी जाया करते थे. एक चाय और दूसरा उनका मजाक इन दो चीजों की उनकी जिंदगी में खास जगह थी.
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 8/9
अमजद खान गजलों और उर्दू शायरी के बहुत बड़े शौकीन थे. वह अकसर अपने बांद्रा में बंगले की छत पर गजल महफिलें सजाया करते थे.
अमिताभ बच्चन के कद को लेकर 'गब्बर' ने जो कहा पहले कभी कि‍सी ने नहीं कहा
  • 9/9
अमजद खान की मौत 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुई. लेकिन इस हार्ट अटैक की वज‍ह बना एक बड़ा हादसा. दरअसल जब अमजद The Great Gambler फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई गोवा-हाईवे से जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वह कोमा में चले गए. कुछ समय बाद वह कोमा से तो बाहर आ गए थे लेकिन इस एक्सीडेंट के बाद उनका वजन बढ़ने लगा और आखि‍रकार साल 1992 में उनका हार्ट फेल होने से देहान्त हो गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement