scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस

TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 1/8
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ गुरुवार को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 6 अगस्त 1986 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं दीपिका ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने साल 2011 में रौनक सैमसन से की थी जो कि साल 2015 में टूट गई. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी फरवरी 2018 में शोएब इब्राहिम से की. दीपिका के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने काम की शुरुआत की साल 2010 में आए शो नीर भरे तेरे नैना देवी से.
TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 2/8
इस शो में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था. इसके बाद दीपिका ने साल 2011 में अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो नाम का शो किया.
TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 3/8
जिसमें उन्होंने रेखा नाम का किरदार प्ले किया था. लेकिन अभी तक दीपिका को वो सफलता हासिल नहीं हुई थी, जिसकी हर एक्टर को चाह होती है. दीपिका को फेम मिला शो ससुराल सिमर का से.
Advertisement
TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 4/8
इसके बाद दीपका झलक दिखला जा और नच बलिए जैसे टीवी शो में नजर आईं. वह टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहीं लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि एक्टिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना दीपिका का सपना नहीं था.
TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 5/8
दीपिका ने जो सपना देखा था वो तो असल में पूरा होकर भी कभी पूरा नहीं हो सका. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका ने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से ग्रेजुएशन पूरा किया था.
TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 6/8
पढ़ाई के बाद दीपिका एयर होस्टेस बनने का सपना देख रही थीं. दीपिका ने जेट एयरवेज में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट का काम शुरू भी कर दिया था. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.
TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 7/8
दीपिका ने तकरीबन 3 साल ये काम किया और फिर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते ये काम छोड़ना पड़ा. दीपिका को अब ये फैसला लेना था कि वह अब आगे क्या करना चाहती हैं. काफी सोचने के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत में कदम रखने का फैसला किया.
TV की फेमस बहू से बिग बॉस विनर बनने वाली दीपिका कभी थीं एयर होस्टेस
  • 8/8
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement