scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम

करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 1/8
बॉलीवुड में मौजूदा समय में कोई मेल एक्टर्स के बाद कोई सुपरस्टार है तो वो है दीपिका पादुकोण. अपनी हर फिल्म के साथ बैक टू बैक हिट साबित होने वाली इस अदाकारा का आज (5 जनवरी) को 32वां जन्मदिन है. दीपिका ना सिर्फ दर्शकों बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों को भी अपनी अदायगी और विनम्र स्वभाव से दीवाना बना चुकी हैं.
करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 2/8
दीपिका पादुकोण का 32वां बर्थडे खूब चर्चा में है. इसकी वजह भी खास है, चर्चा है कि श्रीलंका में अपने बर्थडे के मौके पर दीपिका पादुकोण रणवीर सिं‍ह के साथ सगाई कर सकती हैं.
करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 3/8
दीपिका का हर दम साथ देने वाले उनके को स्टार और कथि‍त बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह उस वक्त भी दीपिका के साथ खड़े नजर आए जब एक्ट्रेस को फिल्म पद्मावती के विरोध के चलते मारने की धमकियां मिलीं. बता दें कि दीपिका की आने वाली फिल्म पद्मावती के रिलीज को लेकर उन्हें जान से मारने वाले को एक नेता द्वारा 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. इस पर दीपिका के कई फैन्स का गुस्सा ट्विटर फूट पड़ा था.
Advertisement
करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 4/8
दीपिका के चाहने वालों की बात करें तो उनकी फैन फॉलोविंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक छाई ह‍ै. इसका अंदाजा उनके ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बने फैन क्लब से लगाया जा सकता है.
करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 5/8
दीपिका जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं उतनी ही वह नेक दिल इंसान भी हैं. दीपिका पादुकोण यंग एक्टर्स को उत्साहित करने के लिए कई कदम उठाती देखी गई हैं. दीपिका ने आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस को खत लिखकर कहा था कि वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं.
करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 6/8
कन्नड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका आज बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 7/8
Duff & Phelps के मुताबिक दीपिका की साल 2016 में सालाना आय 86 लाख डॉलर थी
करोड़ों में हैं दीपिका के फैन, नाक काटने के लिए रखा गया था इनाम
  • 8/8
फैन्स को अब इस बॉलीवुड क्वीन की अगली फिल्म पद्मावती का ब्रेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में दीपिका रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म पहले पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म को लेकर देशभर में खड़े हुए विवाद के चलते फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था.
Advertisement
Advertisement